थिएटर्स के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’, रिलीज से पहले ही पता चल गया
कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेलर भी सामने आ चुका है. रिलीज डेट भी फाइनल है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होगी. उसके कुछ महीने बाद फिर ये फिल्म ओटीटी पर देखने को मिल सकती है.
थिएटर्स में रिलीज होने के लगभग 2 से 3 महीने के बाद किसी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है. मेकर्स किसी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म का डिजिटल राइट्स बेचते हैं और फिर उस ओटीटी ऐप पर वो फिल्म आती है. ‘भूल भुलैया 3’ अभी सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इसी बीच पता चल गया कि ये फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
‘भूल भुलैया 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म
9 अक्टूबर को ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. उसी ट्रेलर में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर हिंटी छिपा हुआ है. दरअसल, ट्रेलर में 2 मिनट 44 सेकेंड पर एक सीन है, जिसमें छोटे पंडित यानी राजपाल यादव एक दीवार से टकराते हैं. उनके दीवार से टकराते ही नेटफ्लिक्स का टोन बजता है. इसे सुनकर संजय मिश्रा कहते हैं, “नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे.”
संजय मिश्रा की ये लाइन इस ओर इशारा करती है कि थिएटर्स के बाद जब ये पिक्चर ओटीटी पर आएगी तो इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इससे पहले साल 2022 में आई कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ भी नेटफ्लिक्स पर ही आई थी. ऐसे में फिर से नेटफ्लिक्स पर ही इस फिल्म के रिलीज होने के चांस बढ़ जाते हैं.
ये सितारे भी फिल्म का हिस्सा
दूसरे पार्ट में कार्तिक के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखी थीं. हालांकि, तीसरे पार्ट में कियारा की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है. पहले पार्ट की मंजुलिका यानी विद्या बालन भी इसमें नजर आने वाली हैं. वहीं माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
बहरहाल, ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर हुई थी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का तीसरा पार्ट कैसा कमाल दिखाता है. फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया, उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सिर्फ 24 घंटे में ट्रेलर को 155 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा. इसी के साथ
‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर हिंदी सिनेमा में 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया.