स्टेज पर Sapna Chaudhary का डांस देख लोगों के उड़े होश, साथ लगे नाचने

आज हरियाणवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं सपना चौधरी (Sapna Choudhary)। जो हरियाणा से लेकर राजस्थान, पंजाब, यूपी, दिल्ली और यहां तक कि मुंबई तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं।हरियाणवी इंडस्ट्री आज सपना के बिना अधूरी ही है। यही वजह है कि आज भी सपना के एक-एक स्टेज शो में हजारों की तादाद में लोग जमा हो जाते है। सिर्फ और सिर्फ सपना का डांस देखने के लिए। उनका हर शो आज भी हाउसफुल रहता है।

जानिये 2 से 3 घंटे की परफॉर्मेंस का कितना चार्ज करती है सपना – 

आज कमाई के मामले में सपना का जवाब नहीं। अपने स्टेज शो, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों से ये हसीना लाखों में कमाई कर रही हैं और करोड़पति बन चुकी हैं।

लेकिन उनके एक स्टेज शो की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक परफॉर्मेंस के 25 लाख रूपए तक लेती हैं। इस दौरान वो  2 से 3 घंटे तक परफॉर्म करती हैं।

अपने इन्हीं शोज की बदौलत सपना आज खूब कमाई कर रही हैं और आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों तक की मालकिन बन चुकी हैं।

बिग बॉस का हिस्सा बनी सपना चौधरी – 

आपको बता दें कि घर की मजबूरी के कारण सपना ने कम उम्र में स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते अपने डांस की बदौलत वो छा गईं और कुछ ही सालों में वो इतनी फेमस हुईं कि आज हर जुबां पर सपना का नाम है। वो बिग बॉस (Big Boss ) जैसे बड़े रियलिटी शो का भी हिस्सा बनीं।

अक्सरी सूट में ही क्यों डांस करती है सपना? 

आपने एक बात जरूर नोट की होगी। वो ये कि सपना हमेशा सिर्फ सूट में ही स्टेज पर परफॉर्म करती हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं?

खुद सपना ने एक इंटरव्यू में ये रिवील किया था कि उनकी मां के कहने पर ही वो हमेशा सूट पहनती हैं क्योंकि उनकी मां ने उन्हें हमेशा बदसलूकी और अभद्रता से बचाना चाहती थीं। लिहाजा सूट में परफॉर्म करने की सलाह दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *