थैंक्यू मोदी जी…बजट में आंध्र के लिए खुला खजाना, गदगद नायडू ने क्या-क्या कहा?

मोदी सरकार ने इस बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को बंपर सौगात दी है. केंद्र ने बिहार के विकास के लिए 59 हजार करोड़ तो वहीं आंध्र प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ का तोहफा दिया है.
बता दें कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू केंद्र की मोदी सरकार में सबसे बड़े सहयोगी हैं. यही नहीं दोनों नेता अपने-अपने राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी करते रहे हैं. लेकिन सरकार ने भले ही दोनों राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा ना दिया हो लेकिन बजट में उन्हें बड़ा तोहफा दिया है.
पीएम मोदी और वित्त मंत्री को नायडू का ‘थैंक्यू’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा है कि, “आंध्रप्रदेश के लोगों की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.” उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने राज्य की ज़रूरत को पहचाना और केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक नोड्स और आंध्र प्रदेश के पिछड़े इलाकों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया. नायडू ने लिखा है कि केंद्र से यह सहायता आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में काफ़ी मददगार साबित होगी.
वहीं आंध्र प्रदेश के मंत्री लोकेश नारा ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है “मैं आज बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं से बेहद खुश और आभारी हूं. ये आंध्र प्रदेश को अपने विकास और सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेंगे.”
बजट में बिहार को 59 हजार करोड़
वित्त मंत्री ने बजट में बिहार को करीब 59 हजार करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज दिया है. इसके तहत राज्य की सड़क-संपर्क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इससे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा. बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं का भी विकास होगा. इसी तरह पावर प्रोजेक्ट्स के लिए 21 हजार 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं, बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ आपदा से निपटने के लिए 11 हजार 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
बजट में महिलाओं, युवाओं के लिए बड़ा ऐलान
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट था, ऐसे में लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं. सरकार ने जहां बिहार और आंध्र को हजारों करोड़ का विशेष पैकेज देकर एक ओर अपने सहयोगियों को साधने में सफलता हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ का आवंटन किया है तो वहीं इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को 5,000 रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *