दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, पंत के साथ इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, बस BCCI के ऐलान का इंतजार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रिटेंशन पॉलिसी का अभी तक ऐलान नहीं किया है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन टीमों को कितने खिलाड़ी रिटेन करने की छूट मिलेगी ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इन सब के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमें से बड़ी जानकारी निकलकर आई है. ऋषभ पंत का रिटेन होने लगभग तय हो गया है, पंत के साथ और कौन से खिलाड़ी रिटेन होंगे इस पर भी बड़ा अपडेट आया है.
दिल्ली कैपिटल्स कितने खिलाड़ी करेगी रिटेन?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करने का फैसला कर लिया है. ऋषभ पंत फ्रेंचाइजी की तरफ से टॉप रिटेंशन चॉइस हैं. पंत को पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 16 करोड़ रुपए मिल रहे थे, ऐसे में उन्हें इस बार भी ये रकम मिलना तय है. हालांकि इसमें इजाफा होने की उम्मीद भी है. ऋषभ पंत साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और आने वाले सीजन में भी वह इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखने वाले हैं.
बता दें, पिछली बार मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को 4-4 खिलाड़ी रिटेन करने की छूट मिली थी. लेकिन इस बार उम्मीद है कि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई पांच से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देता है तो दिल्ली कैपिटल्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रिटेन करेगी. वहीं, विदेशी रिटेंशन के रूप जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स टीम के साथ बने रह सकते हैं. इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद रहने वाली है.
पिछली बार इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया और पृथ्वी शॉ रिटेन किया था. लेकिन एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके, वहीं पृथ्वी शॉ लगातार फ्लॉप रहे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी होना अब तय माना जा रहा है. दूसरी ओर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले सीजन में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम इस बार इन खिलाड़ियों को छोड़ने के मुड में नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *