दिल्ली से केरल तक देशभर में बरसेंगे बदरा! कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट

देश में मॉनसून आने के बाद से ही कई राज्यों में हल्की और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवालों को अगले दो-तीन दिन में राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली.
आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि 28 जून यानी आज दिल्ली और अन्य राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे और आंधी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. बुलेटिन के मुताबिक, 29 और 30 जून को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में बारिश से यातायात प्रभावित
मुंबई में गुरुवार शाम हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी तथा उमस राहत मिली. लेकिन कई इलाकों में लोगों को जाम से जूझना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय रेल सेवाएं भी थोड़ा विलंब से चलीं, जबकि सड़कों पर जलभराव के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ.
मुंबई में मानसून का आगमन सामान्य तौर पर 11 जून को होता है, लेकिन इस बार इसने नौ जून को ही दस्तक दे दी, लेकिन पिछले 15 दिन में बारिश न के बराबर रही. मौसम विभाग के नाउकास्ट ने मुंबई शहर और उपनगरों, ठाणे, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण आज से पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना है. इसने बताया कि तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण आज से रविवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश
राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर और कोटा संभागों के कुछ भागों में मूसलाधार बारिश हुई. जबकि जोधपुर और बीकानेर संभागों के कुछ इलाकों तथा उदयपुर, जयपुर संभागों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं धौलपुर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर एवं कोटा जिलों में कहीं मूसलाधार तो कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश आगामी दिनों में जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की हो सकती है. उनके अनुसार 29 जून से दो जुलाई तक जयपुर, भरतपुर संभागों के में कहीं-कहीं भारी तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है.
केरल में भारी बारिश, कई जिलों में चेतावनी जारी
केरल के आईएमडी ने राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि कन्नूर और कासरगोड जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने और अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *