|

जारी होने वाला है रिजल्ट, यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 के टॉपर्स को पुरस्कार में क्या दिया जाएगा?

UP Board 2024 Topper Prize: इसी महीने में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड सभी टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर देगा. साथ ही सभी टॉपर्स को सम्मानित भी किया जाएगा.

आइये जानते हैं कि यूपी बोर्ड टॉपर्स को इनाम के तौर पर क्या-क्या दिया जाएगा?

UP Board 10th-12th 2024 टॉपर्स को क्या इनाम मिलेगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टॉपर्स को इनाम के तौर पर नकद राशि दी जाएगी. पिछले साल बोर्ड ने टॉपर्स को इनाम देने के लिए 4.73 करोड़ रुपये अलॉट किया था. इसमें लखनऊ के टॉपर्स के लिए कुल 29 लाख का बजट रखा गया था. टोटल 25 टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई थी. वहीं जिला स्तर पर टॉप करने वाले टोटल 20 स्टूडेंट्स को 21-21 हजार रुपये की इनाम राशि दी गई थी. साथ ही सभी टॉपर्स को एक-एक लैपटॉप भी दिया गया था. इस हिसाब से इस साल भी बोर्ड सभी टॉपर्स को इनाम के रूप में यही सब कुछ दे सकता है.

पिछले पांच सालों में कितने प्रतिशत पास हुए

यूपी बोर्ड बारहवीं एग्जाम 2023 में कुल 75,52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वालों में कुल 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के शामिल थे. वहीं 10वीं एग्जाम में कुल 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जिसमें लड़कियां 93.34 प्रतिशत और लड़के 86.64 प्रतिशत पास हुए थे. वहीं यूपी बोर्ड 12वीं 2022 में 85.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, इनमें 90 प्रतिशत लड़कियां और 81.21 प्रतिशत लड़के शामिल थे. यूपी बोर्ड दसवीं 2021 एग्जाम में 29,96,301 में से 29,82,055 स्टूडेंट्स पास हुए थे, और बारहवीं में 97.88 प्रतिशत पास हुए थे. यूपी बोर्ड दसवीं 2020 में 83.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, और बारहवीं में 74.63 प्रतिशत पास हुए थे. साथ ही यूपी बोर्ड दसवीं 2019 में कुल 80,07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, और वहीं बारहवीं में कुल 70.06 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे.

UP Board Result 2024 कब आएगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, UP Board Result 2024 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने अभी तक UP Board Result 2024 के बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *