दुनिया में होंगे अडानी ग्रुप के चर्चे, 2 कंपनी करने जा रही ये बड़ा काम

उद्योगपति गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियां जल्द ही उन्हें दुनियाभर में ख्याति दिलाने जा रही हैं. समूह की दो कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्युशंस अब ‘यूटिलिटीज फॉर नेट ज़ीरो अलायंस’ (UNEZA) में शामिल हो चुकी हैं. ये कंपनियां आने वाले भविष्य को बेहतर करने की दिशा में काम करेंगी.
UNEZA की स्थापना जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए की गई है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जलवायु परिवर्तन को लेकर संपन्न हुए COP28 की कार्ययोजना को पेश करते वक्त ही UNEZA की नींव पड़ी थी. इस वैश्विक स्तर के अलायंस में शामिल होना, अडानी ग्रुप के लिए ही नहीं भारत की इकोनॉमी के लिए भी मील का पत्थर है.
अडानी ग्रुप की कंपनियां देश में पहली
अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड UNEZA में शामिल होने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है. UNEZA के सदस्य के तौर पर इन दोनों कंपनियों का काम भारत में ग्रीन एनर्जी का निर्माण, दुनिया के लिए एनर्जी सिक्योरिटी पर काम करना, ऊर्जा की जरूरत को पूरा करते हुए उसकी क्षमता और दक्षता में बढ़ोतरी करना होगा.
दोनों कंपनियां ग्रीन एनर्जी के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए एक भरोसेमंद ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगी. इसे ग्लोबल ग्रिड से कनेक्ट किया जाएगा. इस तरह दुनिया के भविष्य को गढ़ने का काम ये कंपनियां करेंगी.
अडानी ग्रुप भारत की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी है. कंपनी सोलर पावर, विंड पावर सेगमेंट में काम करती है. अडानी ग्रुप राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क डेवलप कर रहा है.
क्या काम है UNEZA का?
UNEZA दुनिया की प्रमुख बिजली कंपनियों को आपस में जोड़ता है. इसका मकसद रिन्यूएबल एनर्जी के लिए तैयार हो रहे ग्लोबल ग्रिड के डेवलपमेंट को आगे बढ़ाना है. इससे पूरी दुनिया के लिए स्वच्छ ऊर्जा की व्यवस्था करने का काम आसान हो सकेगा. साथ ही ये दुनिया के इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को भी आगे बढ़ा सकेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *