कब तक अमेरिका जैसी हो जाएंगी भारत की सड़कें? नितिन गडकरी ने बता दी टाइमलाइन

रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज मिनिस्टर नितिन गडकरी का कहना है कि इस साल के अंत तक भारत का रोड नेटवर्क अमेरिका की तरह चकाचक हो जाएगा। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि देश को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में सड़कों की अहम भूमिका है। केंद्र सरकार देशभर में 36 एक्सप्रेस हाइवेज बना रही है जिससे विभिन्न शहरों के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से चेन्नई को जोड़ने वाले हाइवे प्रोजेक्ट के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी में 320 किमी की कमी आएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम के नुमालीगढ़ में बांस से एथेनॉल बनाया जा रहा है। फ्यूल में बदलाव और अच्छी सड़कों के विकास से देश में लॉजिस्टिक्स कॉस्ट कम होकर सिंगल डिजिट में रह जाएगी।

गडकरी ने कहा, एक बात साफ है कि अगर हमें कैपिटल इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री का विकास चाहिए तो हमें अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है। पानी, बिजली, ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन के बिना हम एग्रीकल्चर, सर्विसेज और इंडस्ट्री को डेवलप नहीं कर सकते हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिना हम टूरिज्म को डेवलप नहीं कर सकते हैं। गडकरी ने कहा, ‘2014 में जब मोदी जी पीएम बने तो उन्होंने देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी। जब महाने देश को विकसित बनाने का फैसला किया है तो हमें ग्लोबल स्टैंडर्ड का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना होगा और हम इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य असम में बांस से एथेनॉल तैयार किया जा रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *