दुबई में परचम लहराएगी भारत की 1250 करोड़ की होम्योपैथी इंडस्ट्री

इस बार दुनिया की 13,500 करोड़ रुपए होम्योपैथी इंडस्ट्री दुबई में जुटने जा रही है. जहां पर भारत की 1250 करोड़ रुपए की होम्योपैथी इंडस्ट्री का जलवा देखने को मिल सकता है. जी हां, 14 जुलाई को वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें दुनियाभर के होम्योपैथी इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे. आपको बता दें कि भारत में होम्योपैथी इंडस्ट्री की ग्रोथ 30 फीसदी तक देखने को मिल रही है. जिसका साइज जल्द ही 2600 करोड़ रुपए तक हो सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत समेत दुनिया में होम्योपैथी का कितना बड़ा कारोबार है. इस इंडस्ट्री की ग्रोथ किस तरह से देखने को मिल रही है. वहीं दुबई में इस समिट का क्यों महत्व है?
कितना बड़ा है होम्योपैथ कारोबार
होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति लगातार लोकप्रिय हो रही है. यही वजह भी इससे जुड़ी इंडस्ट्री भी भारत में लगातार ग्रो कर रही है. एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार भारत में होम्योपैथी इंडस्ट्री 2600 करोड़ रुपए के पहुंचने के करीब है. जिसकी ग्रोथ 25-30 फीसदी के बीच देखने को मिल रही है. खास बात तो ये देश के फार्मा इंडस्ट्री की ग्रोथ महज 13 से 15 फीसदी के बीच है. एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में देश की होम्योपैथी इंडस्ट्री 1250 करोड़ रुपए की है. जबकि ग्लोबल मार्केट 13,500 करोड़ रुपए का है. फ्रांस में होम्योपैथी का सबसे बड़ा मार्केट है जिसका साइज 4500 करोड़ रुपए आंका गया है.
14 जुलाई को लगेगा मेला
इस बार दुबई का बुर्ज अल अरब 14 जुलाई को होम्योपैथ चिकित्सा जगत के लिए गवाह बनने जा रहा है. जहां पर भारत की 1250 करोड़ रुपए की इस इंडस्टी का जलवा देखने को मिलेगा. इस मौके पर देश-विदेश के कई होम्योपैथ डॉक्टर्स जुटेंगे. बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड इस बार वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का आयोजन दुबई स्थित बुर्ज अल अरब में कर रहा है. इस ‘विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन’ में होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़े दुनियाभर के विशेषज्ञ इकट्ठा होंगे. विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन-2 में भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथ के डॉक्टर्स का सम्मान किया जाएगा. दुबई में भारतीय होम्योपैथ जगत का परचम लहराएगा.
ये लोग भी होंगे शामिल
इस समिट में भारत के नामचीन कवि कुमार विश्वास, फिल्मी जगत के स्टार अनुपम खेर, सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी. साथ ही खेल जगत के नामचीन हस्ती पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या, ब्रेट ली और जोंटी रोड्स भी शामिल होंगे. बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की नींव बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर गांव के रहने वाले डॉ. नीतीश चंद्र दुबे ने रखी है. होम्योपैथी चिकित्सक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले डॉ. नीतीश ने बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड को खड़ा किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *