दुष्यंत चौटाला के जीजा देवेंद्र कादियान का होगा DNA टेस्ट, महिला की याचिका पर HC का आदेश
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच जननायक जनता पार्टी के युवा नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जीजा देवेंद्र कादियान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने देवेंद्र कादियान से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि उनका डीएनए टेस्ट कराया जाए.
दरअसल एक महिला ने देवेंद्र कादियान के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें महिला ने दावा किया था कि उसके बेटे का पिता देवेंद्र कादियान है. पर वो अब बच्चे को अपनाने को तैयार नहीं है. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 27 अगस्त को मामले में डीएनए टेस्ट का आदेश दिया था. आज ऑर्डर की कॉपी सामने आई है.
देवेंद्र कादियान टेस्ट कराने को तैयार
देवेंद्र कादियान ने कोर्ट के फैसले पर कहा है कि वो डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि चुनाव के बीच उनके खिलाफ साज़िश की जा रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी डॉक्यमेंट्स के ज़रिए ये साजिश रची गई है. उन्होंने कहा कि ये मामला साल 2002 से चल रहा. साथ ही उन्होंने महिला के आरोपों पर कहा कि ये मामला पैसे ऐंठने का है.
देवेंद्र कादियान हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और तीन बार के विधायक सतबीर कादियान के बेटे हैं. हरियाणा में इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में जेजेपी ने देवेंद्र कादियान को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने करनाल सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. मनोहर लाल खट्टर ने इस सीट से 2 लाख 32 हज़ार 577 वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवारदिव्यांशु बुद्धिराजा को हराया था.
हरियाणा में कब होंगे चुनाव?
हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. पहले वोटिंग एक एक्टूबर को होनी थी, लेकिन शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव कर दिया. मतगणना की तारीख भी बदली गई है. अब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी.