10 प्रतिशत दीजिए, 90 प्रतिशत माफ कराएं…चालान पर तेलंगाना सरकार ने दी राहत

तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने राज्य भर में लंबित ट्रैफिक चालान को लेकर बड़ा फैसला किया है. जिसके मुताबिक सरकार ने ट्रैफिक उल्लंघनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर लगी जुर्माना राशि में छूट देने की योजना बनाई है. जिसके तहत जिन लोगों के वाहनों के चालान लंबित हैं उन्हें राज्य सरकार ट्रैफिक चालान राशि पर 60-90 फीसदी की छूट दे रही है.

वाहन चालान पर सरकार दे रही छूट

योजना में ट्रैफिक चालान पर दी जा रही इस छूट को वाहन की श्रेणी के अनुसार बांटा गया है. जिसमें दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए जुर्माना राशि की छूट 80 प्रतिशत, बसों के लिए 90 प्रतिशत, हल्के मोटर वाहनों और भारी मोटर वाहनों के लिए 60 प्रतिशत छूट दी गई है. एक बार भुगतान हो जाने के बाद, बाकी राशि माफ कर दी जाएगी. दरअसल जुर्माने की राशि ज्यादा होने की वजह से कई लोग इसे नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब सरकार की इस योजना से उन्हें मदद मिलेगी.

10 जनवरी 2024 तक चलेगी योजना

लंबित चालान भरने पर सरकार की वन टाइम सेटलमेंट योजना 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जो अगले साल 10 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी. सरकार पुश कार्ट पर 90 प्रतिशत की छूट दे रही है, यानी गाड़ी के मालिकों को चालान का महज 10 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा और उनका 90 फीसदी चालान माफ कर दिया जाएगा. हालांकि कई लोगों की शिकायत है कै कि इस छूट का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

राज्य में करीब 2 करोड़ ट्रैफिक चालान लंबित

एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे तेलंगाना में लगभग 2 करोड़ ट्रैफिक चालान लंबित हैं. तेलंगाना सरकार का ये कदम कांग्रेस की चुनावी घोषणा का हिस्सा था. कांग्रेस ने चुनाव के समय राज्य की जनता से वादा किया था कि लंबित यातायात चालान पर भारी छूट देकर वाहन मालिकों को राहत दी जाएगी. जिसके बाज अब सरकार अपना वादा पूरा कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *