देर रात वोटिंग कराने पर बोले सिसोदिया, रात 10 बजे क्या इमरजेंसी है?
दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज होना था, लेकिन चुनाव नहीं हो सका और सदन की बैठक को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चुनाव में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि चुनाव आज ही होगा. इस पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसी क्या आपात स्थिति है कि चुनाव देर रात कराने का आदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, “क्या कोई इमरजेंसी है?”
सिसोदिया ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके निर्देश पर एमसीडी में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि अधिकांश पार्षद घर जा चुके हैं, तो रात 10 बजे चुनाव कराने की क्या आवश्यकता है.
लोकतंत्र की हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा, “स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में आज पूरे दिन हंगामा होता रहा, जिसके चलते कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा. अंततः मेयर ने तय किया कि अब 5 अक्टूबर को एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होगा और सदन स्थगित कर दिया गया. कई पार्षद घर चले गए होंगे.” उन्होंने आगे कहा, “शाम 8 बजे एलजी ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी कि डेढ़ घंटे में चुनाव पूरा किया जाए, रात 10 बजे तक. मेयर कह रही हैं कि अगली बैठक 5 अक्टूबर को होगी, पार्षद जा चुके हैं, लेकिन एलजी साहब जो अमेरिका या किसी और जगह बैठे हैं, वे आदेश दे रहे हैं कि रात में चुनाव करा दिया जाए. इसका क्या मतलब है?”
गैर-संवैधानिक चुनाव
सिसोदिया ने कहा कि एक घंटे के नोटिस पर चुनाव कराना असंवैधानिक है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सभी पार्षद घर जा चुके हैं, तो चुनाव कैसे हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि केवल भाजपा के पार्षदों की मौजूदगी में चुनाव कराने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि आज दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव होना था, लेकिन सदन में हंगामे के बाद मेयर शेली ओबेरॉय ने सदन को 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया और घोषणा की कि चुनाव अब 5 अक्टूबर को होगा.