देश में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता, मोदी सरकार करेगी बड़ा ऐलान
समान नागरिक संहिता (सेकुलर सिविल कोड) देश में जल्द लागू किया जाएगा. समान नागरिक संहिता के लिए पांच राज्यों ने समितियां बनाईं हैं.इन सभी 5 राज्यों की समितियों की रिपोर्ट शीघ्र आने वाली है.एक-एक कर इन सभी 5 राज्यों में समान नागरिक संहिता का कानून बनाया जायेगा.
सूत्रों का कहना है कि5 राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद आखिर में केंद्र सरकार अपनी ओर से पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कदम उठाएगी.
इस क्रम में उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता का कानून बनाया जा चुका है.उत्तराखंड के समान नागरिक संहिता को अभी तक किसी ने कानूनी चुनौती किसी अदालत में नहीं दी है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.