धरती की सबसे सूखी जगह जहां लाखों सालों से नहीं हुई बारिश, मंगल ग्रह से की जाती है तुलना
कहा जाता है जहां जल है वहीं जीवन है, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी है जहां जल कोसों दूर तक नहीं है. जिसकी वजह वहां 10 लाख साल से बारिश न होना बताई जाती है. इस जगह का नाम मैक्मर्डो ड्राय वैली है. जो दुनिया की सबसे खतरनाक जगह माने जाने वाले अंटार्कटिका में स्थित है.
मैक्मर्डो ड्राय वैली को धरती का सबसे सूखा इलाका माना जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार इस इलाके में 10 लाख सालों से बारिश नहीं हुई है.
हालांकि बारिश न होने के बाद भी यहां कुछ बैक्टीरियया के जिंदा पाया गया है, ये बात वैज्ञानिकों को भी हैरान करती है.
कहा जाता है यहां 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलती हैं. जिसमें किसी का भी जिंदा रहना नामुमकिन माना जाता है. बारिश न होने के चलते यहां मंगल ग्रह जैसे हालात हैं इसलिए ये जगह वैज्ञानिकों को रिसर्च के लिए आकर्षित करती है.