नए भारत के निर्माण के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने दी 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, पीएम मोदी ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में मेट्रो रेल के जरिए शहरों के भीतर संपर्क बढ़ाने और बिहार तथा उत्तर पश्चिम बंगाल में हवाई संपर्क सुधारने के लिए पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने जून में पदभार संभालने के बाद से करीब दो लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो गया कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार पैदा करने और आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने की है.
महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं कि महाराष्ट्र को आधुनिक बुनियादी ढांचा मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी है, जिसमें दो एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं. इसकी लंबाई 44.65 किलोमीटर होगी और इसमें 31 स्टेशन होंगे.

It is our constant endeavour to ensure Maharashtra gets modern infrastructure. Today, the Union Cabinet has cleared the Thane integral Ring Metro Rail Project. This is a landmark infrastructure project which will link key areas in and around Thane, as well as enhance comfort and pic.twitter.com/WTU7Ei145P
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2024

इन प्रोजेक्ट्स पर होगा काम
कॉरिडोर 1 शहर के जे.पी. नगर चौथे चरण को केम्पापुरा (आउटर रिंग रोड पश्चिम के साथ) से जोड़ेगा, जिसकी लंबाई 32.15 किलोमीटर होगी और इसमें 22 स्टेशन होंगे. होसाहल्ली से कदबागेरे (मगदी रोड के साथ) तक कॉरिडोर 2 में 12.5 किलोमीटर की लंबाई में नौ स्टेशन होंगे. मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि परियोजना की लागत 15,611 करोड़ रुपए है, लेकिन चरण III, एक बार चालू होने पर, दक्षिणी शहर में मेट्रो रेल नेटवर्क के 220.2 किलोमीटर को जोड़ेगा. कैबिनेट ने पुणे मेट्रो फेज-1 परियोजना की मौजूदा पीसीएमसी-स्वरगेट मेट्रो लाइन के स्वर्गेट से कटराज भूमिगत लाइन विस्तार को भी मंजूरी दी.
सरकार का ये है फोकस
लाइन-1 बी एक्सटेंशन नामक यह नया विस्तार 5.46 किलोमीटर तक फैला होगा और इसमें तीन भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जो मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे. फरवरी 2029 तक पूरी होने वाली इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹2,954.53 करोड़ है, जिसमें केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा समान रूप से धनराशि साझा की जाएगी, साथ ही द्विपक्षीय एजेंसियों का योगदान भी होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *