नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे पंजाब CM भगवंत मान, नीतीश कुमार भी नहीं होंगे शामिल

देश में 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है. नीति आयोगी की यह नौवीं बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में राज्यों के सीएम, उपराज्यपाल शामिल होंगे. नीति आयोग की इस नौंवी बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. नीतीश कुमार की जगह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
इंडिया गठबंधन ने इस बैठक का बहिष्कार किया है, इंडिया गठबंधन ने नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने का फैसला लिया है, जिसके चलते पंजाब ने भी नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.
ममता बनर्जी होंगी शामिल
जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे और उन की जगह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हिस्सा लेंगे वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने नीति आयोग का बहिष्कार किया है. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक का हिस्सा बनेगी. ममता बनर्जी आज यानी 25 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी और नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगी. सीएम ममता बनर्जी दिल्ली के तीन दिन के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान ममता बनर्जी 27 जून को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगी.
कब हुआ था नीति आयोग का गठन
इससे पहले नीति आयोग की आठवीं मीटिंग 27 मई 2023 को हुई थी. यह मीटिंग दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद न्यू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी. नीति आयोग की आठवीं मीटिंग में 19 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल शामिल हुए थे. इस आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया था. गठन के बाद 8 फरवरी 2015 को नीति आयोग की पहली बैठक हुई थी. नीति आयोग भारत सरकार के थिंक टैंक की तरह है. यह एक प्लानिंग कमीशन है. जिसकी अध्यक्षता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. यह एक ऐसा आयोग है जो भारत की तरक्की और विकास में अहम भूमिका निभाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *