नौकरी वालों को 15 जून के बाद क्यों भरना चाहिए इनकम टैक्स रिटर्न, ये है कारण
देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, सबको अभी इस बात की टेंशन होगी कि अगली सरकार किसकी बनेगी. अब ये तो 4 जून को साफ हो जाएगा, लेकिन अगर आप सैलरीड इंडिविजुअल हैं. तब आपके लिए 15 जून की तारीख ज्यादा इंपोर्टेंट होनी चाहिए. क्योंकि अगर इस तारीख के बाद अपना आईटीआर भरते हैं, तो आपको बहुत फायदा मिल सकता है.
यूं तो वित्त वर्ष 2023-24 के इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो चुकी है. इसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई है. फिर सैलरीड क्लास को 15 जून के बाद ही आईटीआर फाइल करने की क्या जरूरत है?
15 जून के बाद ही क्यों भरें आईटीआर?
आईटीआर फॉर्म इस समय ऑनलाइन एक्टिव हो चुके हैं. लेकिन सैलरी क्लास को 15 जून के बाद आईटीआर भरने की सलाह इसलिए दी जाती है, क्योंकि इस दिन तक उनके Form-26AS या एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट्स (एआईएस) भी इनकम टैक्स विभाग की साइट पर उपलब्ध हो जाते हैं, और ये पूरी तरह अपडेटेड होते हैं. इससे उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में आसानी होती है.
15 जून के बाद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की एक और वजह है. अधिकतम कंपनियां एम्प्लॉइज के टैक्स की कैलकुलेशन करके 31 मई तक ही फॉर्म-16 रिलीज करती हैं. वहीं ये इंफॉर्मेंशन इनकम टैक्स विभाग तक पहुंचने और ऑनलाइन अपडेट होने में 15 दिन का बफर लगने की संभावना होती है. इसलिए भी 15 जून के बाद आईटीआर फाइल करने से आपको सही टैक्स कैलकुलेशन करने में मदद मिलती है.
टीडीएस का डेटा भी होता अपडेट
31 मई से पहले लोगों को अपने एनुअल इनकम सर्टिफिकेट या फॉर्म-26एएस में कुछ जानकारियां अपडेट मिल सकती हैं, लेकिन ये पूरी तरह 31 मई तक ही अपडेट होता है. ऐसे में सैलरीड एम्प्लॉइज को टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) सर्टिफिकेट इसके 15 दिन के अंदर मिलते हैं, ऐसे में उनका डेटा भी 15 जून तक इनकम टैक्स विभाग की साइट पर उपलब्ध हो जाता है, जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना आसान हो जाता है.
15 जून के बाद आईटीआर भरने के फायदे
टैक्सपेयर्स को खासकर सैलरीड क्लास को 15 जून के बाद आईटीआर भरने का फायदा ये होता है कि उनके पास टैक्स की सही और पूरी इंफॉर्मेशन होती है. इससे वह अपने टैक्स रिटर्न को सही तरीके से भर सकते हैं. 15 जून तक का इंतजार करना इसलिए सही माना जाता है. वहीं अगर आप आधी-अधूरी जानकारी के साथ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, तो आपको बाद में गलत आईटीआर भरने का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.