इन दो कंपनियों ने आज जारी किए नतीजे, मुनाफे में आया है उछाल, सोमवार को शेयर पर दिखेगा ये असर
पिछले दिनों कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं। आज यानी शनिवार को फार्मा सेक्टर की कंपनी डीवीस लैब और बायोटेक कंपनी एडवांस्ड एन्जाइम ने आज तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दोनों कंपनियों ने अपने नतीजों में मुनाफा बढ़ने की जानकारी दी है। इसके अलावा इनकम, मार्जिन, एबिटडा में भी दोनों ही कंपनियों ने पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़त हासिल की है। नतीजे जारी होने से पहले शुक्रवार को डीवीस लैब के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। डीवीस लैब के शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं एडवांस्ड एनजाइम के शेयर शुक्रवार को 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंपनी की ओर से जारी नतीजों का असर सोमवार को इनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है।
मुनाफे में आया बंपर उछाल
एडवांस्ड एनजाइम (Advanced Enzyme) के मुनाफे में अच्छा उछाल आया है। कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष की तुलना में 42 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 29.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एबिटडा 29.3 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल के मुकाबले 41.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 53.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय पिछले साल के मुकाबले 13.4 फीसदी बढ़कर 161 करोड़ रुपये पर है। मार्जिन 33.4 फीसदी रहे हैं जो कि एक साल पहले 29.3 फीसदी के स्तर पर थे।
इनकम में हुआ इजाफा
डीवीस लैब (Divi’s Labs) के मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। यह आंकड़ा 306 करोड़ रुपये से बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 409 करोड़ रुपये से बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें 19.6 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. मार्जिन 26.4 फीसदी रहे हैं जो कि एक साल पहले 24 फीसदी पर थे। वहीं आय पिछले साल के मुकाबले 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1855 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले 1708 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।