‘पंचायत’ की कहानी तमिल में बताने को तैयार ‘थलाइवेटियां पालयम’, ट्रेलर हुआ रिलीज
अमेजन प्राइम की मशहूर ‘पंचायत’ वेब सीरीज से हर कोई वाकिफ है. फुलेरा गांव में बनी ये कहानी हर किसी के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है. ये वेब सीरीज एक ऐसी सीरीज है जो एक शहर के कमरों में बैठकर भी आपको गांव का पूरा फील देती है. अब फुलेरा गांव की ये कहानी अब ‘थलाइवेटियां पालयम’ के साथ लौट आई है. ‘पंचायत’ वेब सीरीज अब तमिल में आ रही है. हाल ही में अमेजन प्राइम की ओरिजिनल कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘थलाइवेटियां पालयम’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
इस साल ‘पंचायत’ वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज किया गया है. लोगों ने उसे बहुत ज्यादा प्यार दिया है और अब इसके अगले सीजन पर काम शुरू हो चुका है. लेकिन इसी बीच ये शानदार वेब सीरीज तमिल में भी आने को तैयार हो चुकी है. इसका टाइटल ‘थलाइवेटियां पालयम’ होगा. शानदार कास्ट के साथ ये वेब सीरीज काफी मजेदार होने वाली है. इस सीरीज को तमिल में डब नहीं किया गया है, बल्कि इसकी पूरी कास्ट नई है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में हल्की नोक-झोंक से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज काफी मजेदार होने वाली है.
अभिषेक बनेंगे ‘थलाइवेटियां पालयम’ के सचिव
‘थलाइवेटियां पालयम’ को नागा ने डायरेक्ट किया है, नागा को उनके कई सीरियल के लिए खासतौर पर जाना जाता है, जिसमें ‘मर्मा देसम’, ‘विदाधु करुप्पु’ और ‘रामानीबनाम रामानी’ का नाम आता है. इस सीरीज में अभिषेक कुमार, चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियति, आनंद सामी और पॉल राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में होंगे. ‘पंचायत’ के सचिव जी का किरदार अभिषेक निभाते नजर आने वाले हैं, उन्हें उनके अनोखे स्टैंड अप कॉमेडी वीडियो के लिए जाना जाता है. जितेंद्र कुमार के किरदार में अभिषेक कुमार को देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
आठ एपिसोड की होगी ये तमिल सीरीज
‘द वायरल फीवर’ के बैनर तले बनी इस सीरीज को बालाकुमारन मुरुगेसन ने लिखा है, पहले सीजन में इस सीरीज के आठ एपिसोड होंगे. कहानी की बात करें तो ये एक शहर के लड़के पर बनी है, जो कि सचिव के तौर पर एक छोटे गांव में जाकर नौकरी करता है. उस माहौल में ढलना, लोगों के साथ रिश्ता, उनकी परेशानियों को सॉल्व करना इस कहानी को मजेदार के साथ ही पारिवारिक बनाता है. हंसते-हंसते दर्शकों को गांव के रहन-सहन और माहौल के बारे में भी पता चलेगा. ये सीरीज दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों में और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा, तमिल भाषा के साथ इसका इंग्लिश सबटाइटल्स होगा.
2026 तक आएगा ‘पंचायत’ की चौथा सीजन
‘पंचायत’ की बात करें तो फिलहाल 2020 में आई इस सीरीज के चौथे सीजन पर काम चल रहा है. कहा जा रहा है कि चौथा सीजन 2026 में रिलीज हो सकता है. ‘पंचायत’ को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने जानकारी दी है कि चौथे सीजन के साथ ही ‘पंचायत’ के पांचवे सीजन पर ही हल्का-फुल्का काम किया जा रहा है. लोग बेसब्री से अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उन्हें कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलेंगे.