पंजाब में ‘नूरा-कुश्ती’ खेल रहे हैं कांग्रेस और AAP, लुधियाना में अमित शाह ने बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कहीं और एक-दूसरे को गले लगाते हैं, लेकिन पंजाब में दुश्मन बन जाते हैं. शाह ने कहा कि मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां ‘नूरा कुश्ती’ (फिक्स्ड मैच) क्यों खेल रहे हैं? पंजाब में लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में एक चुनावी रैली में उन्होंने आप और कांग्रेस पर निशाना साधा.
बता दें कि आप और कांग्रेस, इंडिया ब्लॉक के दोनों घटक, के बीच लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा में सीट-बंटवारे का समझौता है, लेकिन पंजाब में अलग-अलग लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे गुरुदेव पंजाब के बारे में दो बातें कहते थे- पहला, पंजाब न हो तो देश सुरक्षित नहीं रह सकता और दूसरा पंजाब न हो तो देश का पेट भर नहीं सकता. ये दोनों काम पंजाब ही कर सकता है.
शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला
पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि पंजाब को आप ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को केस लड़ना है और उन्हें फीस देनी है. उन्हें यह पंजाब के एटीएम से मिलता है. केजरीवाल ने तो पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है. उन्हें चुनाव लड़ना है तो वह मान क्रेडिट कार्ड एटीएम में डालते हैं और यहां से पैसे दिल्ली ले जाते हैं.
पंजाब में चुनाव को लेकर घमासान
शाह ने आरोप लगाया कि हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर केजरीवाल को पश्चिम बंगाल, गुजरात या चेन्नई जाना होता है तो मान पायलट बनकर उनके साथ जाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा, क्या वह केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सीएम मान ने एक अच्छी बात की कि जब अरविंद केजरीवाल जेल गए, तो वह उनके साथ नहीं गए.
बता दें कि पंजाब में सातवें चरण में 1 जून को मतदान है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल सभी यहां अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.