|

मध्य प्रदेश की बेटी ने रचा इतिहास, वुशू स्टार चैंपियनशिप में रूसी खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल

मध्य प्रदेश के सतना जिले की रहने वाली वैष्णवी ने रूस के मॉस्को में हुए इंटरनेशनल वुशु स्टार चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। वैष्णवी की इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।

फाइनल मुकाबले में वैष्णवी ने रूस के खिलाड़ी को उसके घर में हराकर गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की वुशु प्लेयर को हराकर फाइनल तक पहुंची थी।

मॉस्को में हुई इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों के वुशु खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था। इसमें मध्य प्रदेश के 5 खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल हुए थे।

इन सब के बीच सतना के रामपुर की रहने वाली वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन के बूते खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ वैष्णवी ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ सतना जिले का भी नाम रोशन किया है।

इससे पहले साल 2019 में हुए जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी वैष्णवी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वैष्णवी के पिता विनोद त्रिपाठी मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। उनकी बड़ी बहन गीतांजलि एक वुशु प्लेयर हैं और वे एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

वैष्णवी बताती है कि उनकी बड़ी बहन के चलते ही उनका रुझान वुशु की तरफ बढा। बेटियों की रुचि देख कर पिता ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया हैं। अब बेटियों ने भी गोल्ड मेडल जीतकर पिता को गौरवान्वित किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *