पंजाब में सड़क नेटवर्क और होगा मजबूत, गडकरी की मौजूदगी में मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने की बैठक

पंजाब में सड़क के नेटवर्क की मजबूती के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री के नेतृत्व में उच्च-स्तरीय बैठक की गई. इसमें लोक निर्माण मंत्री ने राज्य सरकार से संबंधित मामलों को सही समय पर हल करने का भरोसा जताया. दिल्ली में हुई इस बैठक में पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने राज्य में सड़ककीय नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को और सुधारने के लिए राज्य में पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग के कई प्रोजेक्ट संबंधी उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
समीक्षा के दौरान ये बताया गया कि पंजाब में मौजूदा समय 1438 कि.मी राष्ट्रीय राजमार्गों के काम लगभग 45000 करोड़ रुपए के साथ किए जा रहे हैं. इनको पूरा करने के लिए एक्वायर की जमीन का कब्जा जल्द से जल्द मुहैया करवाने के लिए कहा गया. इसके साथ ही मुआवजा राशि की वितरण को और तेज करने के लिए वन विभाग की एक्वायर की जमीन के बदल में देने के लिए गैर-वन जमीन का लैंड बैंक तैयार करने और थर्मल पावर प्लांटों से राख की उपलब्बधता को लेकर विचार विमर्श भी किया गया.
केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाए गए कई प्रोजेक्ट्स
इस मीटिंग के दौरान कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए अपेक्षित भूमि प्राप्ति न होने के कारण हो रही देरी के मामले को गंभीरता के साथ विचार किया और जल्दी हल निकालने की जरूरत पर और जोर दिया गया. इस मीटिंग में राजमार्ग और परिवहन संबंधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में हुई इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद थें.
यातायात को और आरामदायक बनाने के लिए की गई चर्चा
केंद्रीय मंत्री द्वारा पंजाब सरकार से संबंधित साझा किए गए मुद्दों के बारे में लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने राज्य सरकार द्वारा इन सभी मामलों को सही समय पर ढंग से हल करने का विश्वास दिलाया गया. इससे राज्य में लोगों की सुविधा के लिए यातायात को और आरामदायक बनाया जा सके. इसके इलावा पंजाब में राज्य मार्गों को और बढिया ढंग के साथ जोड़ने और सड़क सुरक्षा को सुधारने के लिए खान कोट में व्हीकलर अंडर पास (वी.यू.पी) निर्माण करने आदि प्रोजेक्ट भी केंद्रीय मंत्री के ध्यान में लाए गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *