UP News : यूपी में बिजली कटौती की समस्या होगी खत्म, 1000 मेगावाट सोलर पावर का हुआ करार
उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन ने सोलर इनर्जी कारपोरेशन आफ इंडिया से 1000 मेगावाट सोलर पावर खरीदने का एग्रीमेंट किया है। सोलर इनर्जी कारपोरेशन से यह बिजली 2.52 रुपये प्रति यूनिट के दर से मिलेगी।
इस करार से जहां प्रदेश को सस्ती बिजली मिलेगी वहीं प्रदेश की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
यह सोलर पावर प्रदेश को अवादा इनर्जी प्रा. लि., स्प्रिंग इनर्जी प्रा. लि., रिन्यू सोलर पावर प्राइवेट लि. तथा सोलरक्राफ्ट पावर इंडिया प्रा. लि. से मिलेगी। इनमें से तीन कंपनियां 2.52 रुपये प्रति यूनिट तथा सोलरक्राफ्ट पावर 2.53 रुपये प्रति यूनिट से यह बिजली देगा।
पनकी में 500 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
गुरुवार को पारेषण निगम के 400केवी विद्युत सब स्टेशन पनकी में 500एमवीए का ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर दिया गया। अब इस उपकेंद्र की क्षमता 315एमवीए से बढ़कर 815एमवीए हो गई है।
इससे 660 मेगावाट पनकी तापीय विस्तार परियोजना से उत्पादित बिजली की निकासी सुगम हो जाएगी। कानपुर, कानपुर देहात, औरैया तथा फर्रुखाबाद में बिजली की आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण होगी।
औद्योगिक क्षेत्र रनिया, जैनपुर, पुखरायां, चौबेपुर, पनकी, दारानगर, रूमा, सचेंड क्षेत्र की भविष्य में बढ़ने वाले विद्युत भार को भी आसानी से पूरा किया जा सकेगा।