पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अब खैर नहीं, PCB चीफ ने बढ़ाई टीम की टेंशन, अब क्या होने वाला है?
क्रिकेट जगत में इस समय हर जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान को अपने ही घर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश ने उस 10 विकेट से धूल चटाई है. पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और टीम के खिलाड़ियों को जमकर सुना रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का भी इस शर्मनाक हार पर बयान सामने आ गया है. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी दी है.
पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर क्या बोले मोहसिन नकवी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम की करारी हार के बाद समस्याओं को ठीक करने की बात करते हुए कहा कि बदलाव होने वाले हैं. यानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर उथल पुथल मच सकती है. नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट में समस्याओं को ठीक करूंगा. और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव होने वाले हैं.’
मोहम्मद हफीज ने नकवी को ही घेरा
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज भी इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने टीम की जमकर आलोचना की. हफीज ने नकवी की वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की टिप्पणी याद दिलाते हुए कटाक्ष किया. दरअसल, हफीज ने नकवी के सर्जरी वाले बयान को लेकर उन पर तंज कसा और सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मौत तक सर्जरी’. दरअसल, पाकिस्तानी टीम जब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी तब भारत से हार के बाद नकवी ने कहा था, ‘शुरू में मुझे लगा कि छोटा बदलाव ही काफी होगा. लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एक बड़े बदलाव की जरूरत है. देश के क्रिकेट में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे.’
पाकिस्तान की सबसे शर्मनाक हार
ये पहला मौका है जब पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच गंवाया है. इसके अलावा पाकिस्तान पहली बार अपने घर में 10 विकेट से टेस्ट मैच हारी है. बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी. उनका ये फैसला उन्हें ही भारी पड़ा. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बना दिए और सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में 55.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 146 रन पर ढेर हो गई. फिर बांग्लादेश ने 30 रन का टारगेट चेज करके मैच जीत लिया.