अकेले पूरी चेन्नई की टीम से भिड़ गया, जबड़े से छीन ली जीत, ठोकी सेंचुरी

ई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड की शतक और शिवम दुबे की तेज फिफ्टी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया.

मार्कस स्टोइनिस ने अकेले लड़ते हुए धुंआधार सेंचुरी ठोकी. 63 बॉल पर नाबाद 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल स्टोइनिस ने मैच में लखनऊ को जीत दिलाई.

स्टोइनिस ने अकेले पलट दिया मैच
211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को पहला झटका महज तीसरी गेंद पर लग गया था. नंबर तीन पर पहला विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने मैदान पर कदम रखा और सेंचुरी ठोक दी. 26 बॉल पर 6 चौके और 2 छक्के के दम पर उन्होंने पचास रन पूरे किए और फिर 56 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के लगाते हुए सेंचुरी पूरी की.

 

 

रुतुराज की रिकॉर्ड सेंचुरी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका लगने के बाद ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि कमाल की शतकीय पारी खेलकर वापस लौटे. 60 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 180 की स्ट्राइक रेट से इस बैटर ने 108 रन की नाबाद पारी खेल डाली. चेन्नई की तरफ से आईपीएल में शतक लगाने वाले रुतुराज पहले कप्तान बन गए हैं.

शिवम दुबे की तूफानी पारी
लखनऊ के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को 200 से उपर के स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय शिवम दुबे की तूफानी पारी को जाता है. उन्होंने महज 27 गेंद पर 66 रन बना डाले. इस बैटर ने अपनी इस पारी के दौरान 7 छक्के मारे जबकि चौके सिर्फ 83 ही थे. उन्होंने टीम का स्कोर 205 रन तक पहुंचाया फिर वापस लौटे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *