पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज पर PCB का फाइनल फैसला, इन 2 शहरों में खेले जाएंगे 3 टेस्ट मैच
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर स्थिति आखिर साफ हो गई है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम की हार के बाद ये चर्चा होने लगी थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी वजह पाकिस्तान के प्रमुख स्टेडियम में चल रहा निर्माण कार्य बताया जा रहा था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और साफ कर दिया है कि 3 मैच की टेस्ट सीरीज उनके देश में ही खेली जाएगी. पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ये ऐलान किया. ये टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी.
अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी बोर्ड लाहौर और कराची जैसे अपने दो सबसे अहम और बड़े स्टेडियम को फिर से तैयार कर रहा है, जिसके चलते फिलहाल कोई मुकाबला यहां नहीं खेला जा रहा है. इसी कारण पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच रावलपिंडी में ही आयोजित करने पड़े थे. ऐसे हालात के बाद चर्चा होने लगी थी कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच एक ही मैदान पर आयोजित हो सकेंगे? क्या पूरी सीरीज को या एक मैच को यूएई में आयोजित करना पड़ेगा?
इन 2 शहरों में होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी से पहले कई साल तक इस टीम ने यूएई में ही अपने होम टेस्ट मैच खेले थे लेकिन अब पाकिस्तानी बोर्ड हर हाल में सारे मैच अपने देश में ही आयोजित करना चाहता है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी. पीसीबी के बॉस मोहसिन नकवी ने शनिवार 7 सितंबर को एक बयान में कहा कि ये पूरी सीरीज पाकिस्तान में ही आयोजित होगी. उन्होंने साथ ही सीरीज के वेन्यू का भी खुलासा किया. तीनों मुकाबले मुल्तान और रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे. हालांकि ये साफ नहीं है कि किस स्टेडियम में दो टेस्ट होंगे. पुराने शेड्यूल के मुताबिक मुल्तान में पहला, कराची में दूसरा और रावलपिंडी में तीसरा टेस्ट खेला जाना था.
इंग्लैंड फिर करेगी बुरा हाल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा ये टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेला जाएगा और आखिरी मैच 24 अक्टूबर से शुरू होगा. पिछले 2 साल में इंग्लैंड दूसरी बार पाकिस्तान के दौरे पर होगी. इससे पहले 2022 में ये टीम 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान गई थी और तब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. तब बाबर आजम पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे और इस बार शान मसूद टीम की कमान संभाल रहे हैं लेकिन इस सीरीज में भी पाकिस्तान का वही हश्र होने की आशंका बनी हुई है.