Video: सिक्सर तो बहुत लगते हैं, जो आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर जिताए, उसे ‘सिकंदर’ कहते हैं

जीत कैसे भी मिले, वो खुशी देती ही है. दमदार प्रदर्शन से एकतरफा अंदाज में मिली जीत किसी भी खिलाड़ी या टीम का आत्मविश्वास बढ़ाती है और बाकी विरोधियों में एक तरह का डर पैदा करती है. ऐसी जीत से दबदबे का पता चलता है लेकिन कई बार बिल्कुल असंभव परिस्थितियों से निकलकर सफलता हासिल करना ज्यादा खुशी देता है और आत्मविश्वास को ज्यादा मजबूत करता है. क्रिकेट में मामलों में देखें तो आखिरी गेंद पर मिली जीत अक्सर यादगार होती है और अगर आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर वो जीत मिले तो क्या ही कहना. सिकंदर रजा भी फिलहाल कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे.

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पिछले कुछ सालों में अपनी पहचान एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में बनाई है जो मुश्किल हालातों में फंसी टीम को अकेले दम पर बाहर निकाल देते हैं. वो कई बार जिम्बाब्वे के लिए ऐसा कमाल कर चुके हैं, जबकि आईपीएल समेत दुनियाभर की टी20 लीग में भी वो अपना ऐसा ही जलवा दिखा चुके हैं. उनका ऐसा ही एक हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला यूएई में हो रही ILT20 लीग में, जहां सिकंदर ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया.

आखिरी गेंद पर छक्का

आखिरी ओवर में टीम को 13 रनों की जरूरत थी और ओवर की पहली गेंद पर चौका पड़ गया. अगली 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही आए और ऐसे में आखिरी बॉल पर 6 रनों की जरूरत थी. सिकंदर स्ट्राइक पर थे. मीडियम पेसर अली नसीर को इसकी उम्मीद भी नहीं रही होगी लेकिन सिकंदर जरूर कॉन्फिडेंट थे और उन्होंने आखिरी गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज कर सनसनीखेज अंदाज में टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. सिकंदर ने 45 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इससे पहले गेंदबाजी में भी 1 विकेट उनकी झोली में आया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *