पाकिस्तान को धूल चटाएगा 13 साल का हिंदुस्तानी, वैभव सूर्यवंशी लिखने चले नई कहानी, जानिए कब है मुकाबला?
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल ऑक्शन में बिकते देख लिया. उन पर करोड़ों की बोली लगते देखी. लेकिन, उनके बल्ले का जौहर देखने के लिए आपको आईपीएल तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आईपीएल 2025 तो अभी दूर है. जबकि पाकिस्तान पर बरसने की उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है. घड़ी की सूईयों ने अब उस इंतजार के पल में रोमांच भर दिया है, जिसके खत्म होते ही 13 साल का हिंदुस्तानी लड़का पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट की ताकत और उसके वैभव से रूबरू कराता दिखेगा. मंच अंडर 19 एशिया कप का होगा, जहां भारत का सूर्यवंशी एक नई कहानी लिखता दिखेगा.
30 नवंबर को भारत vs पाकिस्तान
अंडर 19 एशिया कप का आगाज 29 नवंबर से होने जा रहा है, जिसमें भारत समेत एशिया की 8 टीमों के बीच दंगल दिखेगा. व्हाइट बॉल क्रिकेट के इस दंगल में एक महादंगल भी होगा, जो 30 नवंबर को भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच देखने मिलेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेंगे. ये मैच भारतीय समय से सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाएगा.
पहली बार अंडर 19 एशिया कप में सूर्यवंशी
भारतीय क्रिकेट में बड़ी तेजी से छाकर उभरे और अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हुए वैभव सूर्यवंशी का ये पहला अंडर 19 एशिया कप होगा. इसी टूर्नामेंट में वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना डेब्यू भी करेंगे. वैभव ने आजतक भारत के लिए व्हाइट बॉल मैच नहीं खेला है. ऐसे में अगर वो 30 नवंबर को डेब्यू करते दिखे तो पाकिस्तान के दांत खट्टे होने तय हैं.
पाकिस्तान पर बरसने को तैयार
पाकिस्तान की अंडर 19 टीम को 13 साल के भारतीय वैभव सूर्यवंशी से डरने की जरूरत क्यों है? इसकी एक अच्छी मिसाल है उनका रेड बॉल क्रिकेट में हुआ डेब्यू. पता है ना वैभव ने वहां क्या किया था? ऑस्ट्रेलिय़ाई गेंदबाजों की नाक में दम करते हुए सिर्फ 58 गेंदों में तूफानी और रिकॉर्डतो़ड़ शतक जड़ा था.
घरेलू क्रिकेट में खेला बस 1 T20 मैच
वैभव ने घरेूल क्रिकेट में भी सिर्फ एक T20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 216.66 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे. इससे पता चलता है कि वो कितने आक्रमक मिजाज के हैंं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने कहा कि अगर वो चला तो फिर सिर्फ वो ही खेलेगा. मतलब ये कि गेंद अगर उनके बल्ले पर आई तो फिर उसका ठिकाना बाउंड्री के पार ही होगा.
ऐसा है शेड्यूल
अंडर 19 एशिया कप में भारत के शेड्यूल की बात करें तो 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान से खेलने के बाद वो 2 दिसंबर को शारजाह में जापान से और शारजाह में ही 4 दिसंबर को UAE से खेलेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों अंडर 19 एशिया कप के ग्रुप ए में हैं.