IND vs SA, 3rd ODI Dream11: तीसरा वनडे आज, जानें अपनी Dream 11 में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

IND vs SA, 3rd ODI Dream11: तीसरा वनडे आज, जानें अपनी Dream 11 में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान

केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (21 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में उतरेगी. यह मैच पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 1 -1 की बराबरी हैं. जोहांसबर्ग में खेला गया पहला वनडे भारत ने अपने नाम किया था वहीं सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया दूसरा वनडे मेजबान साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में आप इन खिलाड़ियों को ड्रीम इलेवन टीम में शामिल कर सकते हैं. साई सुदर्शन को कप्तान और पेसर अर्शदीप सिंह को उप कप्तान बनाकर मालामाल बन सकते हैं.

मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के युवा ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने शानदार प्रदर्शन किया है. साई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया है. उन्होंने इस सीरीज के लगातार दो वनडे में अर्धशतक ठोका है. लेफ्ट हैंड ओपनर साई सुदर्शन को तीसरे वनडे में कप्तान बनाना फायदे का सौदा हो सकता है. शुरुआती दो वनडे में सुदर्शन 117 रन बना चुके हैं. वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उनका बेस्ट स्कोर 62 रन रहा है.

अर्शदीप सिंह को रोकना मुश्किल
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) वनडे सीरीज में शानदार लय में हैं. अर्शदीप ने शुरुआती 2 वनडे में अभी तक 6 विकेट झटक चुके हैं. मौजूदा सीरीज में अर्शदीप सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने पहले वनडे में 5 विकेट अपने नाम किए थे. इस सीरीज में अर्शदीप 108 गेंदों पर 65 रन खर्च किए हैं. सीरीज में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 37 रन पर 5 विकेट हैं. बोलैंड पार्क में वह अपनी तेज गेंदबाजी से कहर ढा सकते हैं. ऐसे में उन्हें तीसरे वनडे में उप कप्तान बनाया जा सकता है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की Dream 11
कप्तान- साई सुदर्शन उप कप्तान – अर्शदीप सिंह विकेटकीपर- केएल राहुल बल्लेबाज- रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, गेंदबाज- नंद्रे बर्गर, केशव महाराज, कुलदीप यादव, ब्यूरन हेंड्रिक्स, अवेश खान.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका संभावित XI
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ओटनील बार्टमैन.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *