‘पागल हो गया है क्या…’ हाथ में बैट पकड़कर रोहित शर्मा ने किसे दिया ऐसा जवाब? देखिए Video
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगली चुनौती की तैयारी में जुट गए हैं. कानपुर टेस्ट में मिली जीत के बाद कुछ दिन का ब्रेक भारतीय खिलाड़ियों को मिला था लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर ध्यान लग गया है. ये सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने अभ्यास शुरू कर दिया है. रोहित फिटनेस से लेकर बैटिंग प्रैक्टिस तक पर काफी पसीना बहा रहे हैं. रोहित की प्रैक्टिस का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय कप्तान बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं लेकिन अपना बल्ला चलाने से पहले रोहित से एक ऐसी डिमांड हो गई, जिस पर भारतीय कप्तान ने सीधे-सीधे बोल दिया- ‘पागल है क्या?’ आखिर रोहित से किसने और क्या डिमांड कर दी जो हिटमैन ने ऐसा तीखा सा जवाब दे दिया?
16 अक्टूबर से बेंगलुरु में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कप्तान रोहित तो खेलेंगे ही. ऐसे में उन्होंने खुद को तैयार करना शुरू कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं रही थी और 4 पारियों में वो 50 रन भी नहीं बना पाए थे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसकी कसर निकालने की बेचैनी उनके अंदर होगी और इसलिए ही उन्होंने मुंबई में प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
दोस्त ने की डिमांड, रोहित ने दिया जवाब
अब बांग्लादेश के खिलाफ रोहित भले ही चल नहीं पाए हों लेकिन कानपुर टेस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा किया था, जिसने अब हर किसी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जिसकी झलक उनकी प्रैक्टिस के वीडियो में भी दिखी. कानपुर में रोहित ने भारत की पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरते हुए पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया था. फिर अगली गेंद पर भी सिक्सर जड़कर तहलका मचा दिया था. बस, कुछ ऐसी ही डिमांड उनसे प्रैक्टिस सेशन में भी हो गई. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नेट्स पर उतरते ही उनके एक साथी ने डिमांड कर दी कि वो पहली बॉल पर छक्का मार दें. फिर क्या था, रोहित ने अपने ही मजाकिया अंदाज में बोल दिया- ‘पागल हो गया है क्या?’
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेलेंगे एक टेस्ट
रोहित ने भले ही पहली गेंद पर छक्का नहीं मारा लेकिन कुछ गेंदों को खेलने के बाद यहां भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. अब रोहित की ये प्रैक्टिस कितनी रंग लाएगी, ये तो 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही पता चलेगा. वैसे भारतीय कप्तान इस वक्त दूसरी वजह से भी चर्चा में हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित ने बीसीसीआई को बताया है कि वो निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले या दूसरे टेस्ट में से किसी एक से बाहर बैठ सकते हैं. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला कुछ हफ्तों में हो जाएगा.