IPL Auction 2024: स्टीव स्मिथ सहित इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी सूची

आईपीएल 2024 के लिए दुबई में मंगलवार को हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर पैसों की बरसात हुई. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. नीलामी में फ्रेंचाइजी की नजर जहां विदेशी खिलाड़ियों पर रही, तो ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनपर फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार

आईपीएल 2024 की नीलामी में जिन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई गई, उसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ शामिल हैं. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश इंगलिस भी अनसोल्ड रहे. उनका भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया था. इस सूची में जोश हेजलवुड, आदिल रशीद, रासी वान डेर डुसेन, जेसन होल्डर, टिम साउदी जैसे विदेशी दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

इन भारतीय स्टार खिलाड़ियों पर भी नहीं लगी बोली

विदेश स्टार खिलाड़ियों के साथ कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिनपर कोई बोली नहीं लगी. अनसोल्ड खिलाड़ियों की सूची में हनुमा विहारी, वरुण एरोन, कुलदीप यादव, विराट सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *