पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन का ग्रैंड प्लान, यहां लॉन्च होगा ट्रेलर!

Pushpa 2 की रिलेज डेट 6 दिसंबर है. फिल्म का प्रमोशन अभी शुरू नहीं हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद इसका असली प्रमोशन चालू होगा. एक के बाद एक इवेंट रखे जाएंगे. ऐसा ही एक इवेंट ‘पुष्पा 2’ की टीम मुंबई में प्लान कर रही है.
दरअसल ‘पुष्पा’ ने हिन्दी से 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. दूसरे पार्ट का भी नॉर्थ इंडिया में तगड़ा बज है. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ पुरानी वाली फिल्म से कहीं ज्यादा अच्छा हिन्दी में परफ़ॉर्म करेगी.
नॉर्थ इंडिया में भी होगा प्रमोशन
‘पुष्पा’ के हिन्दी वर्जन ने कमाए भले ही सिर्फ 100 करोड़ के आसपास ही हों, लेकिन इसका इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था. फिल्म के संवादों से लेकर इसके गाने खूब वायरल हुए थे. इसका दूसरा पार्ट भी बढ़िया कमाई करेगा, इस उम्मीद को और ज्यादा बढ़ाने के लिए Allu Arjun नॉर्थ इंडिया में भी पिक्चर को प्रमोट करेंगे.
मुंबई में होगा ग्रैंड इवेंट
तेलुगु सिनेमा डॉट कॉम के मुताबिक इसी के तहत मुंबई में एक बड़ा इवेंट प्लान किया जाएगा. यहीं पर फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होगा. बीते दिनों ‘देवरा’ का भी जूनियर NTR ने हिन्दी बेल्ट में खूब प्रमोशन किया था. उन्होंने इंटरव्यूज दिए थे, कपिल शर्मा के शो में भी वो दिखे थे. हालांकि ‘पुष्पा 2’ की टीम अपनी पिक्चर को कैसे प्रमोट करती है, इसका अभी अंदाजा नहीं है. पर इसे साउथ के साथ नॉर्थ इंडिया में भी अच्छे से मार्केट किए जाएगा.
कब आएगा ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर?
फिल्म का टीजर आ चुका है. इसका ट्रेलर नवंबर के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. पर ये जरूर ऑफिशियल है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ कंप्लीट हो चुका है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फहद फासिल फिल्म में विलेन बनेंगे.
बदल सकती है फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट अभी 6 दिसंबर रखी गई है, पर कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को बदलना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि इसे रिलीज डेट से एक दिन पहले 5 दिसंबर को लाया जाए, ताकि इसे कमाई के लिए एक्सटेंडेड वीकेन्ड मिल सके. हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *