लड़की ने एक के बाद एक पहन डाले 45 स्वेटर, गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम

गिनीज बुक (Guinness world records) में अपना नाम दर्ज करवाने को लोग क्या-क्या नहीं करते हैं! कोई अपने सिर पर फुटबॉल रखकर सबसे ज्यादा सीढ़ियां चढ़ने का रिकॉर्ड बनाता है तो कोई दांतों से सबसे भारी गाड़ी खींचता है.

कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. और अब फिर से कुछ ऐसा हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक लड़की एक के बाद एक स्वेटर पहनते नजर आ रही है.

इस लड़की का नाम सोफिया हेयडन है. सोफिया अमेरिका की रहने वाली हैं. उन्होंने एक बार में 45 स्वेटर पहने. एक के बाद एक. पहले एक स्वेटर को पूरा कमर तक पहना फिर दूसरा स्वेटर पहना. गिनीज बुक के नियमों के अनुसार ऐसा करना अनिवार्य है. इस दौरान स्वेटर फटना भी नहीं चाहिए. बाद में इन सभी स्वेटर्स को डोनेट कर दिया गया.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, ‘एक बार में सबसे अधिक 45 स्वेटर्स पहने गए. इन्हें सोफिया एफ. हेयडन ने पहना’.

वीडियो में दिख रहा है कि सोफिया को एक महिला स्वेटर पहनाती हैं. इस दौरान वो कभी हाथ जोड़ती हैं तो कभी डांस करने लगती हैं.

इस वीडियो पर लोगों के खूब सारे रिएक्शन भी आए हैं. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अगर वो इन्हें अपने आप नहीं पहन रही हैं, तो इसकी कोई गिनती नहीं होनी चाहिए.’

रोहित सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘ये कैसा गिनीज रिकॉर्ड है.’

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आजतक मेरे पास जितने कपड़े हैं उतने इसने पहन लिए हैं.’

एक और यूजर ने लिखा, बचपन में मैं समझती थी कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में केवल टैलेंट और उपलब्धि शामिल होते हैं. लेकिन जब बड़ी हुई तब महसूस हुआ कि ‘मजाक’ और ‘बेवकूफी’ को भी रिकॉर्ड माना जाता है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आगे बताया कि सोफिया ने एक स्थानीय लाइब्रेरी में यह रिकॉर्ड बनाया. और इसके बाद सभी स्वेटर्स को डोनेट कर दिया. इससे पिछला रिकॉर्ड फ्रांस के थॉमस हॉक्वेट-उमाम्बो के नाम था. साल 2022 में उन्होंने एक साथ 40 स्वेटर पहने थे. उससे पहले अमेरिका के थियोडोर किन्सेला ने एक साथ 30 स्वेटर पहनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

गिनीज बुक पहली बार 27 अगस्त 1955 को पब्लिश होकर बाजार में आई थी. इसकी शुरुआत सर ह्यू बीवर ने दो जुड़वा भाइयों नारिस और रास के साथ मिलकर की थी. इसकी पहली किताब की एक साल में 1.87 लाख प्रतियां बिकी थीं. वर्तमान में गिनीज बुक में 62,000 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. गिनीज बुक की वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन में इसका मुख्यालय है. न्यूयॉर्क, बीजिंग, टोक्यो और दुबई में इसके दफ्तर खुले हुए हैं. अब यह 40 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *