फ्री आधार अपडेट से लेकर स्पेशल एफडी तक, सितंबर में होंगे ये 9 बदलाव

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में आम लोगों की जेब से जुड़े काफी अहम बदलाव होने जा रहे हैं. जिनमें कुछ तो 1 सितंबर से शुरू भी हो चुके हैं. ये अहम बदलाव फ्री आधार अपडेट से लेकर क्रेडिट कार्ड, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट और रुपे कार्ड को लेकर हैं. वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर की कीमतें तो एक सितंबर से लागू हो चुकी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे सितंबर के महीने में आपकी जेब से जुड़े कौन कौन से अहम बदलाव होने जा रहे हैं. जो आपको पर्सनल फाइनेंस पर असर डाल सकते हैं.
फ्री आधार अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने फ्री आधार अपडेट को 14 जून से 14 सितंबर, 2024 तक तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. यूआईडीएआई वेबसाइट के अनुसार डेमोग्राफिक की सटीक जानकारी देने के लिए अपनी पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी होगा. 14 सितंबर तक ये काम आम लोग फ्री में कर सकेंगे.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड
न्यूनतम देय राशि (एमएडी) और भुगतान देय तिथि सहित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड भुगतान शर्तों में भी बदलाव किया गया है. जैसा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर बताया गया है, ये बदलाव सितंबर 2024 से प्रभावी होंगे.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम रूल
एचडीएफसी बैंक ने स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किया है. नए नियम 1 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गए हैं. बैंक ने संबंधित ग्राहकों को अपडेट के साथ ईमेल भेज दिया है.
आईडीबीआई बैंक स्पेशल एफडी की डेडलाइन
आईडीबीआई बैंक ने उत्सव एफडी वैलिडिटी डेट को आगे के लिए खिसका दिया है. ये स्पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की है. जिसमें एक और 700 दिनों के टेन्योर को भी जोड़ दिया गया है. आम नागरिकों को बैंक 300 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर 7.05 फीसदी काा रिटर्न मिल रहा है. वहीं समान अवधि में सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी रिटर्न मिलता है. 375 दिनों में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर आम नागरिकों को 7.15 फीसदी और ​सीनियर सिटीजंस को 7.65 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. पहले इस स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 जून थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है.
इंडियन बैंक स्पेशल एफडी डेडलाइन
इंडियन बैंक की इंड सुपर 300 डेज स्पेशल एफडी पर आम जनता को 7.05 फीसदी, सीनियर सिटीजंस को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80 फीसदी रिटर्न मिलेगा. इस एफडी की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दी गई है. पहले यह तारीख 30 जून, 2024 थी.
पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल एफडी डेडलाइन
पंजाब और सिंध बैंक 222 दिनों की स्पेशल FD पर 6.30 फीसदी का हाई रिटर्न देती है. बैंक 333 दिनों की अवधि वाली स्पेशल एफडी पर 7.15 फीसदी का रिटर्न दे रही है. पंजाब और सिंध की सीमित समय की स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर, 2024 है.
एसबीआई अमृत कलश
एसबीआई कस्टमर 30 सितंबर 2024 तक अमृत कलश में निवेश कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों (अमृत कलश) की इस स्पेशल एफडी पर 7.10 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है जो कि 14 जुलाई से लागू है. वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. वैसे इस स्कीम की शुरुआत 12- अप्रैल- 2023 को हुई थी. यह योजना 30 सितंबर 2024 तक वैध रहेगी.
एसबीआई वीकेयर
इस स्कीम को 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. यह योजना नई डिपॉजिट और मैच्योर डिपॉजिट के रिन्युएबल के लिए उपलब्ध है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक पब्लिक के लिए कार्ड रेट पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) रिटर्न मिलेगा.
रुपे कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट
RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के एक निर्देश के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन चार्ज को रिवॉर्ड पॉइंट या अन्य स्पेसिफिक बेनिफिट्स से नहीं काटा जाना चाहिए. एनपीसीआई का यह निर्देश 1 सितंबर, 2024 से लागू हो गया है.
क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों सहित सभी कार्ड जारीकर्ताओं को कार्ड नेटवर्क के साथ स्पेशल कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से निर्देशित किया है जो उन्हें अन्य नेटवर्क का उपयोग करने से रोकता है. यह कार्रवाई एक समीक्षा के बाद की गई है, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि कुछ कार्ड नेटवर्क और जारीकर्ता के एग्रीमेंट कंज्यूमर की पसंद की स्वतंत्रता के खिलाफ हैं. ये सर्कूलर की तारीख से छह महीने, यानी 6 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *