High Interest Rate FD: इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर मिल रहा है 8 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, यहां पर हम आपको कुछ बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी हैं, जो बैंक के मुकाबले कहीं ज्यादा और बेहतर फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट देती है।

अगर आप इन स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 8 प्रतिशत से ज्यादा तक का इंटरेस्ट मिल सकता है। आज आपको इन्हीं बैंक के द्वारा दिए जाने वाली ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आमतौर पर अगर आप किसी बैंक में जाते हैं तो आपके 6 से 7 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट मिलता है। लेकिन इन गैर वित्तीय कंपनियों के द्वारा आपको 7 प्रतिशत से लेकर 8.6 प्रतिशत तक की दर से ब्याज मिल जाता है। अगर इनमें आप एक मुश्त पैसा जमा करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अच्छी खासी रकम बना सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के द्वारा आपको फिक्स डिपॉजिट पर 7.8 से लेकर 8.6 प्रतिशत तक की ब्याज तक मिल रही है। इस स्कीम में अगर आप 1 साल तक पैसे जमा करते हैं तो आपको 7.8 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है।

वहीं 18 महीने की टेन्योर के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया गया है। वहीं अगर आपने इस बैंक में 30 महीने की एफडी कराई है, तो आपको 8.30 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। अगर आपके द्वारा 50 और 60 महीने की एफडी कराई जाती है, तो आपको 8.6 प्रतिशत तक की दर से ब्याज मिलता है।

इसी प्रकार बजाज फिनसर्व के द्वारा भी 42 महीनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जारी की गई है। इस पर आपको सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। बजाज फिनसर्व आपको ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का विकल्प भी देता है। इसमें 44 महीने की एफडी करते हैं, तो आपको 8.35 प्रतिशत का सालाना ब्याज दिया जाता है। शादी किस कंपनी के द्वारा आपको जो न्यूनतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है वह 7.45 फीसदी है, जो की 15 महीने की एफडी पर दी जाती है ।

इसके अलावा एनबीएफसी महिंद्रा फाइनेंस के द्वारा आपको 7.75 प्रतिशत से लेकर 8.05 परसेंट तक का ब्याज फिक्स डिपॉजिट स्कीम्स पर ऑफर किया जा रहा है। इस बैंक के द्वारा 42 महीने की एफडी पर 8.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर आप 15 महीने की टेन्योर पर फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं, तो आपको 7.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

वहीं अगर बात की जाए मुटुथ फिनकॉर्प की तो पर आपको 3 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 8.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। इसका लोएस्ट इंटरेस्ट रेट 7.4 फीसदी का है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *