बंगाल विधानसभा में BJP महिला विधायक का माइक बंद करने का आरोप, हंगामा; वॉकआउट
पश्चिम बंगाल विधानसभा में अब बीजेपी की महिला विधायक का माइक बंद करने का आरोप लगा है. इसे लेकर बुधवार को विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया और विधानसभा की कार्यवाही का वॉकआउट किया. आरोप है कि बीजेपी विधायक तापसी मंडल का माइक्रोफोन कथित तौर पर बंद कर दिया गया. महिला उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने वॉकआउट किया. बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि इसके पहले माइक बंद करने का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में भी उठ चुका है. लोकसभा में कांग्रेस ने अध्यक्ष पर माइक बंद करने का आरोप लगाया था तो मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया था.
बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा, ”आरजी कर घटना के बाद भी हमारे राज्य में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार हो रहा है. शारीरिक यातना और हत्याएं बढ़ रही हैं. इसके खिलाफ हमारी महिला विधायकों ने आज विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. उन्हें इस स्थगन प्रस्ताव का संपादित भाग पढ़ने की अनुमति है. लेकिन चर्चा की अनुमति नहीं दी गई.”
बीजेपी विधायक का माइक बंद करने का आरोप
उन्होंने कहा. जब हमारे विधायक तापसी मंडल, शिखा चटर्जी, मालती रावा, चंदना बाउरी सभी ने विरोध किया, तो तापसी मंडल का माइक बंद कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि दरअसल, तापसी मंडल का जो माइक्रोफोन बंद किया गया है, वह असल में पश्चिम बंगाल की कई महिलाओं और बच्चों का माइक्रोफोन था. उन्हें चुप करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्पीकर के व्यवहार के विरोध में उन्होंने वॉकआउट किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शंकर घोष ने कहा, ‘दरअसल, सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के चेहरे पर सेलोटेप लगाने की बात कही थी. स्पीकर ने आज ऐसा किया.
स्थगन प्रस्ताव के मुद्दे पर मचा घमासान
हालांकि, विधानसभा सूत्रों के मुताबिक स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि संपादित संस्करण पढ़ा जाना चाहिए, यही नियम है. लेकिन जब तापसी मंडल बाहरी भाग का पाठ कर रही थीं, तो उन्होंने इसे रिकॉर्ड न करने का आदेश दिया. फिर भी तापसी मंडल ने बोलना जारी रखा तो स्पीकर ने माइक बंद करने का आदेश दे दिया.
दूसरी ओर, बुधवार को बांग्लादेश में चिन्मयकृष्ण दास की गिरफ्तारी का मामला विधानसभा में उठा. बीजेपी ने गिरफ्तारी का विरोध किया. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर मार्च भी किया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता बुधवार को कोलकाता में बांग्लादेश के डेप्टी हाईकमीशन कार्यालय जाएंगे और ज्ञापन देंगे.
इनपुट-टीवी 9 बांग्ला