बवाल, 11 नेता गिरफ्तार और सियासी संकट… इमरान खान ने पाकिस्तान पीएम शहबाज की नाक में किया दम

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 11 प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. पीटीआई के सांसद शेर अफजल मरवत को संसद भवन से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मरवत को धक्का दिया, घसीटा और जबरन कार में बैठाया. गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा हम इमरान खान के साथ हैं.
मरवत ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इमरान खान और उनके सैनिकों से कितना डरता है. याद रखें कि जिस व्यक्ति को वे इतनी बुरी तरह घसीट रहे हैं, वह आतंकवादी या हत्यारा नहीं है. उसका एकमात्र पाप यह है कि वह इमरान खान को अपना मेंटॉर मानता है. गरीबों के लिए आवाज उठाता है, पाकिस्तान के लिए आवाज उठाता है, लोकतंत्र की सर्वोच्चता, पाकिस्तानियों की स्वतंत्रता और कानून के शासन की बात करता है.
पीटीआई नेता खालिद खुर्शीद भी गिरफ्तार
वहीं, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पीटीआई नेता शोएब शाहीन को भी इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया. उनके दफ्तर में कुछ लोगों ने पहले हाथ मिलाया और फिर थोड़ी देर बाद वही लोग उन्हें धक्के मारते हुए ले गए. पीटीआई नेता नईम पंजुथा के अनुसार, गिलगित बाल्टिस्तान के पूर्व सीएम और पीटीआई नेता खालिद खुर्शीद को भी गिरफ्तार किया गया है.
पीटीआई ने पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर की अवैध गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला. उसने कहा कि यह पूरी संसद के लिए शर्म की बात है क्योंकि इसे पाकिस्तान में बचे हुए लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाना चाहिए. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को संसद के इस तरह के अनादर की इजाजत देने के लिए शर्म आनी चाहिए. पाकिस्तान अघोषित मार्शल लॉ में और भी नीचे गिर गया है.
पाकिस्तान की शहबाज सरकार बौखलाई
बताया जाता है कि रविवार को हुई इस्लामाबाद में पीटीआई की रैली के बाद पाकिस्तान की शहबाज सरकार बौखला गई है. इस रैली के दौरान मचे हंगामे के बाद कार्रवाई तेज हो गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान और पार्टी के नेता प्रमुख शोएब शाहीन भी शामिल हैं. इन गिरफ्तारियों को लेकर कहा जा रहा है कि पीटीआई और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच चल रहे राजनीतिक संघर्ष का ये नतीजा है.
इस बीच कई घंटों तक खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन दोपहर बाद 3 बजे से घंटों लापता रहे. हालांकि बाद में खबर आई कि वो वापस आ गए हैं, लेकिन इस दौरान वो कहां थे इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. पीटीआई की रैली में अमीन ने कहा था कि 15 दिन में जेल से बाहर करो वरना मैं खुद इमरान को रिहा कर दूंगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *