बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया? टीम की कप्तान ने उठाई आवाज
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध प्रदर्शन के कारण देश में क्रिकेट की हालत बहुत खस्ता हालत में जा पहुंची है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने बड़ा बयान दिया है. एलिसा हीली का मानना है कि अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलना सही नहीं होगा. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप पर एलिसा हीली का बड़ा बयान
हीली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा, ‘इस समय बांग्लादेश में खेलना मेरे लिए मुश्किल है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा. यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है. उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें. इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा जरूरी चीजें हैं, लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ती हूं.’
बता दें, आईसीसी इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर मंगलवार (20 अगस्त) को आखिरी फैसला ले सकता है. हालांकि बांग्लादेश को अभी भी उम्मीद है कि वह अपने घरेलू हालात को ठीक कर लेगा और टूर्नामेंट की मेजबानी मूल योजना के अनुसार करेगा. दूसरी ओर भारत ने खुद को मेजबानी की दौड़ से बाहर कर लिया है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात एक वैकल्पिक स्थल के रूप में उभरा है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में उथल पुथल जारी
हाल ही में बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकेट के हित में अपने पद से इस्तीफा देने और सरकार के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है. वहीं, अब क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस बोर्ड से अलग हो गए हैं. वह मौजूदा बोर्ड से इस्तीफा देने वाले पहले निदेशक हैं, जो 5 अगस्त को छात्र विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार बदलने के बाद से जांच के दायरे में है. जलाल ने कहा, ‘मैंने क्रिकेट के हित में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.’