रिंकू सिंह ने फिर जमाए चौके-छक्के, गेंदबाजों की लगाई क्लास, शतक के करीब पहुंच टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई

टीम इंडिया की नई सनसनी बनकर उभरे रिंकू सिंह ने हालिया साउथ अफ्रीका टी20 और वनडे सीरीज में दमदार खेल दिखाया. घर लौटने के बाद अब उनका जलवा रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला. केरल के खिलाफ पहले मुकाबले में उतरे उत्तर प्रदेश के इस धुरंधर ने पहले दिन 71 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 244 रन तक पहुंचाया. रिंकू से टीम को दूसरे दिन बड़े शतक की उम्मीद होगी.

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर केरल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 17 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जब समर्थ सिंह महज 10 रन बनाकर lbw हो गए. इसके बाद कप्तान 28 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए.

प्रियम गर्ग के रूप में टीम के 85 रन पर तीसरा झटका लगा. समीर रिजवी 26 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. 4 विकेट गिरने के बाद मैदान पर रिंकू सिंह ने कदम रखा. उनका साथ दे रहे आकाशदीप नाथ भी अपना विकेट गंवा बैठे. 5 विकेट गिरने के बाद रिंकू ने अपना जलवा दिखाया.

 

रिंकू सिंह का चला बल्ला, ध्रुव जुरेल ने दिया साथ

टी20 में छक्के जमाकर पॉपुलर हुए रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के पहले दिन केरल के खिलाफ संयम भरी पारी खेली. उन्होंने 103 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 71 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 244 रन तक पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने के वक्त टीम ने 5 विकेट गंवाए थे. दूसरे दिन यूपी की टीम को रिंकू सिंह से बड़े शतक की उम्मीद होगी. ध्रुव जुरेल ने एक छोर पर टिककर अर्धशतक जमाया और 54 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *