बारिश में हो सकती हैं स्किन की ये बीमारियां, इस तरह के लक्षण दिखें तो करा लें इलाज
बरसात का मौसम जहांं गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं दूसरी ओर यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बनता है. बारिश के इस मौसम में स्किन इंफ़ेक्शन होने का खतरा रहता है. बारिश में वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिससे स्किन पर बैक्टीरिया और फंगस का पनपना आसान हो जाता है. इस बैक्टीरिया और फंगस के कारण स्किन की कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.बरसात के मौसम में अगर आप भींग जाते हैं तो इससे कपड़े गीले हो जाते हैं. गीले कपड़े पहनने से त्वचा पर नमी बनी रहती है, जो स्किन इंफ़ेक्शन कर सकती हैं.
इसके अलावा, बरसात में कुछ लोगों को पसीना भी अधिक आता है, जिससे स्किन पर नमी और गंदगी जमने लगती है. यह स्किन इंफ़ेक्शन को पनपने का मौका देती है. जिससे बीमारियां हो जाती हैं. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस मौसम में स्किन की कौन सी बीमारियां होने का रिस्क रहता है.
एथलीट फुट की बीमारी
गाजियाबाद में थीयावेलनेस में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सौम्या सचदेवा बताती हैं कि बारिश के मौसम में एथलीट फुट का इंफेक्शन हो सकता है. एथलीट फुट एक फंगल इंफेक्शन है जो पैरों में होता है. यह खासकर उंगलियों के बीच में होता है. यह संक्रमण तब होता है जब पैर लंबे समय तक गीले रह जाते हैं . बरसात के मौसम में जब बारिश में भीग जाते हैं और लंबे समय तक गीले रहते हैं तब यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है. इससे पैरों की स्किन पर खुजली और जलन हो जाती है. उंगलियों के बीच में छाले, पैरों से बदबू आना जैसी समस्या होती है.
फंगल संक्रमण
फंगल संक्रमण स्किन पर लाल और खुजली वाले दाग कर देता है. यह संक्रमण शरीर के किसी भी हिस्से पर हो जाता है. इसको रिंग वर्म भी कहते हैं. इसके कारण स्किन पर गोलअकार धब्बे उभरते हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ते हैं. यह संक्रमण एक व्यकित से दूसरे व्यकित को भी हो सकता है. बरसात के मौसम में गीले और गंदे कपड़े पहनने से इसका खतरा बढ़ जाता है.
यीस्ट संक्रमण
यीस्ट संक्रमण भी एक फंगल संक्रमण है जो आमतौर पर नमी वाले हिस्सों में होता है, जैसे कि बगल, ग्रोइन, और महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में यह हो जाता है. बरसात के मौसम में नमी बढ़ने से यह संक्रमण अधिक फैलता है. यीस्ट संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र में खुजली और जलन होती है.
कैसे करें बचाव
गीले जूते न पहनें
हेयरब्रश, मोज़े या तौलिया शेयर न करें
रोजाना साफ मोज़े पहनें
बालों को अच्छे से शैम्पू करें और सुखा लें
खूले कपड़े पहनें