भारत-बांग्लादेश सीरीज से जुड़ी बड़ी खबर, इस खिलाड़ी को एक्शन से रखा जाएगा दूर, BCCI ने इस वजह से लिया फैसला!

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से टीम इंडिया के टेस्ट सीजन की शुरुआत होगी. इस सीजन में भारतीय टीम को कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच होंगे. इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा. ये खिलाड़ी स्टार ओपनर शुभमन गिल हैं, जो टेस्ट में तीसरे नंबर पर खेलते हैं और टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
टी20 सीरीज में दिया जाएगा आराम
टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में भिड़ना है. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए शुभमन गिल को टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा, क्योंकि इस सीजन में उनके पूरे 10 टेस्ट मैच खेलने की संभावना है. गिल टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के साथ टीम के टॉप ऑर्डर में अहम खिलाड़ी हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘हां, शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा. अगर आप मैचों की संख्या देखें तो तीन टी-20 मैच 7 अक्टूबर, 10 और 13 को खेले जाएंगे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से शुरू होगा. इसलिए तीन दिन के गैप को देखते हुए गिल को आराम देना महत्वपूर्ण है.’
जिम्बाब्वे दौरे पर संभाली थी कमान
जिम्बाब्वे को हाल ही में एक टी20 सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था. वहीं, उनके टी20 करियर की बात की जाए तो वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 21 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 578 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं, साथ ही उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है.
वहीं, टेस्ट की बात की जाए तो वह टीम इंडिया के लिए 25 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान गिल ने 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं. टेस्ट में वह 6 अर्धशतक और 4 शतक जड़ चुके हैं. पिछले कुछ समय से वह इस फॉर्मेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने अभी तक 47 मैचों में 2328 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *