भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन जंग! पुतिन के बाद अब इटली की प्रधानमंत्री ने PM मोदी पर जताया भरोसा
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देश यूक्रेन में संघर्ष को हल करने में भूमिका निभा सकते हैं. मेलोनी ने यह बयान शनिवार को उत्तरी इटली के सेर्नोबियो शहर में एम्ब्रोसेटी फोरम में दिया, जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक भी की. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्षेत्र में चल रहे संकट को हल करने में भारत के प्रयासों पर टिप्पणी की थी.
दरअसल रूस-यूक्रेन जंग को 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इसके बावजूद इस जंग का अंत कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. दुनिया के बड़े-बड़े देश इसको खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस और यूक्रेन की यात्रा के बाद अब पूरी दुनिया की नजर अब भारत और प्रधानमंत्री मोदी पर टिकी हुई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस जंग के खत्म होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. बीते दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी बयान जारी कर इस जंग में भारत की मध्यस्थता की इच्छा जाहिर की थी. बता दें कि पुतिन ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि चीन और ब्राजील को भी मध्यस्थता करने को कहा है. लेकिन पूरी दुनिया की भारत और प्रधानमंत्री मोदी को उम्मीद से देख रही है कि वही इस जंग को रुकवा सकता है.
खबर अपडेट हो रही है…