भारत से पहले पाकिस्तान ने दी गुड न्यूज, 25 करोड़ लोगों को दी बड़ी राहत
भले ही भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फरवरी 2023 के बाद से ब्याज दरों को फ्रीज कर रखा हो, लेकिन पाकिस्तान ने अपने देश के 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत दी है. जी हां, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी रेट में बड़ी कटौती की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम लोगों को ब्याज दरों से राहत देते हुए 2 फीसदी कट कर दिए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों के लिए लोन लेना काफी आसान हो जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान में ब्याज दरें कितनी हो गई हैं.
पाकिस्तान ने 2 फीसदी किया रेट कट
पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को नीतिगत ब्याज दर में दो फीसदी की बड़ी कटौती करते हुए उसे 17.5 फीसदी पर ला दिया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत ब्याज दर में दो प्रतिशत अंक की कटौती करने का फैसला किया. इस तरह नीतिगत दर 19.5 प्रतिशत से घटकर 17.5 प्रतिशत पर आ गई है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस निर्णय तक पहुंचने के पहले एमपीसी ने मुद्रास्फीति परिदृश्य को प्रभावित करने वाले कई कारकों को ध्यान में रखा. वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में खुदरा महंगाई अगस्त के महीने में 9.6 प्रतिशत रही थी.
5 फीसदी कट का दिया था सुझाव
वित्तीय मामलों के जानकार ब्याज दर में 1.5 प्रतिशत कटौती की उम्मीद लगा रहे थे. हालांकि, कुछ जानकारों ने दो फीसदी अंक की कटौती की भी संभावना जताई थी. हालांकि, उद्योग जगत के नेताओं ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 500 बीपीएस की गहरी कटौती की वकालत की थी. बयान में कहा गया है कि मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने महंगाई को 5 से 7 फीसदी के मध्यम अवधि के लक्ष्य तक लाने और व्यापक आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए वास्तविक ब्याज दर अभी भी पर्याप्त रूप से सकारात्मक होने का आकलन किया है. एमपीसी ने कहा कि वैश्विक तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है और कमजोर फ्लो और निरंतर लोन पेंमेंट के बावजूद एसबीपी का विदेशी भंडार 6 सितंबर को 9.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
कितनी है ग्रोथ का अनुमान
पूरे वित्तीय वर्ष FY24 के दौरान, SBP ने ब्याज दर 22 फीसदी के हाई लेवल पर बनाए रखी. हाल के महीनों में, इसने लगातार दो कटौती की – शुरुआत में 150 बीपीएस, उसके बाद 100 बीपीएस की कटौती – जिससे कुल कमी 2.5 फीसदी अंक हो गई. सरकार ने जोर देकर कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि यह आखिरी बार होगा जब पाकिस्तान आईएमएफ के पास जाएगा, बशर्ते आईएमएफ की सभी शर्तें समय पर पूरी हो जाएं. चालू वित्त वर्ष के लिए अनुमानित विकास दर 3.5 प्रतिशत है, जो वित्त वर्ष 24 में 2.4 प्रतिशत से अधिक देखने को मिली थी. विशेषज्ञों का मानना है कि उधार लेने की लागत कम करने से प्राइवेट सेक्टर के निवेश को बढ़ावा मिलेगा, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और बहुत जरूरी नौकरियां पैदा होंगी.