मनु भाकर ने किया जमकर डांस, फिर कहा-डॉक्टर या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में एक नहीं दो-दो मेडल जीता. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए और इसके साथ ही वो भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं जिसने एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम किए. मनु के इस प्रदर्शन के बाद से देश ने उन्हें सिरआंखों पर बैठाया है. चारों ओर मनु का सम्मान किया जा रहा है. मनु भाकर को चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में भी सम्मानित किया गया. मनु ने इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा दी कि सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं, खेल से भी ये हासिल की जा सकती है.
मनु भाकर की गजब सीख
मनु भाकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास करियर के कई विकल्प हैं. आपको सिर्फ डॉक्टर या इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है. खिलाड़ियों की जिंदगी भी बेहतरीन है, आपको खेल से सबकुछ मिलता है. मनु ने सभी युवा छात्रों को खेल को करियर विकल्प के तौर पर अपनाने की सलाह तो दी ही साथ ही उन्हें बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने पर भी जोर दिया. मनु ने कहा कि बड़े सपने देखने पर ही बड़े सपने पूरे होते हैं.
Shooter Manu Bhaker
Dancer Manu Bhaker
The Velammal Nexus group is felicitating double Olympic medallist Manu Bhaker for her inspiring #Paris2024 campaign@sportstarweb pic.twitter.com/wVWUlwbPGx
— Mayank (@_mayyyank) August 20, 2024
हार और जीत से ऊपर उठने की सलाह
मनु भाकर ने छात्रों को हार और जीत से ऊपर उठने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि वो हमेशा खुद से कहती हैं कि हार और जीत दोनों ही सूरत में वो अपना मनोबल ऊपर रखेंगी. अंत में उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा मां हैं. मनु के मुताबिक माता-पिता के समर्थन के बिना एक बच्चा कुछ नहीं कर सकता.