विराट कोहली के बाद वो भारत के दूसरे सबसे वैल्यूएबल क्रिकेटर हैं…प्रमुख खिलाड़ी को लेकर आया बयान

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल ऐथर्टन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जडेजा को भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल क्रिकेटर बताया है। ऐथर्टन के मुताबिक विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा भारत के दूसरे सबसे मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर हैं।

रविंद्र जडेजा इस वक्त इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान 87 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय टीम के लिए कितने उपयोगी हैं।

रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है – माइकल ऐथर्टन

वहीं माइकल ऐथर्टन ने रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की है। द टाइम्स के लिए लिखे अपने कॉलम में उन्होंने कहा,

भारत की टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे है और खिलाड़ियों की इंजरी ने उनकी समस्या बढ़ा दी है। रविंद्र जडेजा की इंजरी की वजह से टीम का बैलेंस खराब हुआ है। विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा भारत के दूसरे सबसे मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों में जिस तरह का प्रभाव वो डालते हैं उसकी वजह से वो काफी जबरदस्त खिलाड़ी बन जाते हैं। टीम को वो काफी बेहतरीन बैलेंस प्रदान करते हैं।

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इससे पहले कहा था कि जडेजा की कमी दूसरे टेस्ट मैच में काफी खलेगी। उन्होंने कहा था,

आप एक बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही रूपों में जडेजा को मिस करने वाले हैं। जडेजा इस टीम की जिंदगी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वो दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर हैं। आपको पहली पारी में बड़ी बढ़त रविंद्र जडेजा की वजह से ही मिली थी। इसके अलावा वो कम से कम दो या तीन विकेट भी चटकाते हैं और फील्डिंग भी जबरदस्त करते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *