मनोहर लाल खट्टर का राहुल गांधी पर तंज…बोले-543 में से 99 अंक मिले फिर भी जश्न मना रही कांग्रेस

उत्तराखंड के देहरादून में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बीजेपी एक बैठक के दौरान कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है. उत्तराखंड के देहरादून में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तंज कसा.
दरअसल कल लखनऊ में उत्तरप्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोला था. वहीं आज उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भी पार्टी ने विरोधी दलों को आड़े हाथ लिया है.
चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस पर तंज
देहरादून में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, “विपक्ष 99 अंक पाने वाले छात्र की तरह खुश हो रहा है…लेकिन उन्हें 543 में से 99 अंक मिले हैं, हालांकि मैं मानता हूं कि उन्हें (कांग्रेस को) एक बात का जश्न जरूर मनाना चाहिए और वो यह है कि कांग्रेस ने 2014 में सिर्फ 44 सीटें जीती थीं और 2019 में 52. विपक्ष को कम से कम 54 मिलना चाहिए. इस बार वे कम से कम एक मान्यता प्राप्त विपक्ष बन गए हैं.”
किसी दल को कब मिलती है विपक्ष की मान्यता
16वीं और 17वीं लोकसभा यानी 2014 और 2019 के चुनाव के बाद गठित लोकसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं था, क्योंकि 1950 के दशक में जारी एक निर्देश के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष किसी पार्टी को तभी मान्यता दे सकता है जब उसके पास सदन की कुल सदस्य संख्या का 10% हो. वर्तमान लोकसभा सदस्यों के आधार पर यह आंकड़ा 54 होगा, यानी अगर किसी दल के पास 54 से ज्यादा सांसद हैं तो उसे सदन में आधिकारिक तौर पर विपक्ष की मान्यता मिलती है. वहीं विपक्षी दल के नेता को लीडर ऑफ अपोजिशन यानी विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता मिलती है. वर्तमान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यह पद मिला है.
2014 और 2019 में लोकसभा में नहीं था ‘विपक्ष’!
वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई थी. पार्टी 2014 में सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई तो वहीं 2019 में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव में 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जो कि विपक्ष की मान्यता के लिए जरूरी 54 सीटों से कम थी. लिहाजा बीते 10 साल से लोकसभा में ना तो कोई मान्यता प्राप्त विपक्षी पार्टी थी और ना ही विपक्ष का नेता.
कल लखनऊ में नड्डा ने साधा था निशाना
रविवार को लखनऊ में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा था. उन्होंने राहुल और प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पहले उत्तर प्रदेश क्या था, यहां पलायन और माफिया राज था, बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी. व्यापारी यहां से भाग रहे थे, लेकिन ये दोनों भाई बहन पढ़े-लिखे अनपढ़ हैं, महंगाई-बेरोजगारी को ही मुद्दा बताते रहते हैं.” वहीं कल हुई बीजेपी की बैठक में राहुल गांधी को हिंदू विरोधी बताते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाया गया. यानी लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के खेमे में निराशा के बादल दिख रहे थे वो अब छंटने लगे हैं. बीजेपी के नेता पहले की ही तरह खुलकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जुबानी हमले करते नजर आ रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *