माहौल बनाने के लिए खुद अपनी फिल्मों के टिकट खरीद लेते हैं एक्टर्स? Stree 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का जवाब

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव फिलहाल काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह सिर्फ एक ही है- ‘स्त्री 2’. दोनों की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. यूं तो रिलीज के पहले से ही इस पिक्चर को लेकर बज बना हुआ था, लेकिन अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है तो इसको लेकर और भी ज्यादा माहौल बन रहा है, क्योंकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 55.40 करोड़ (नेट कलेक्शन) के साथ ओपनिंग की है.
कमाई का ये आंकड़ा घरेलू बॉक्स ऑफिस का है. खास बात ये है कि ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, यश की केजीएफ 2 (हिन्दी में), ऋतिक रोशन की ‘वॉर’, सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
एक्टर्स और मेकर्स पर लगते हैं ऐसे आरोप
बहरहाल, हिन्दी सिनेमा के एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर अक्सर ऐसे आरोप लगते रहते हैं कि वो अपनी फिल्मों की कमाई को ज्यादा दिखाने के लिए खुद ही अपनी फिल्मों के टिकट खरीद लेते हैं, ताकि जब फिल्म रिलीज हो तो उसकी पहले दिन की कमाई लोगों के बीच माहौल सेट कर दे. लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? इस सवाल का जवाब हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में दिया है.
श्रद्धा-राजकुमार राव का जवाब
इंटरव्यू में जब दोनों से ‘स्त्री 2’ की दमदार एडवांस बुकिंग का हवाला देते हुए मजाकिया अंदाज में ये पूछा गया कि कहीं उन्होंने ही तो ये टिकट नहीं खरीद लिए? इस पर राजकुमार राव और श्रद्धा दोनों जोर-जोर से हंसने लगे. क्या सच में टिकट खरीदे जाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए श्रद्धा ने कहा, “मुझे नहीं पता ये.” वहीं राजकुमार ने कहा, “मैंने सुना है. मैंने भी उड़ता-उड़ता ऐसा सुना है कि कुछ लोग फर्स्ट डे दिखाने के लिए टिकट खरीद लेते हैं.”
आगे श्रद्धा ने कहा, “पर कोई कितना खरीद सकता है.” जब उनसे ये कहा गया फिल्म को लेकर माहौल बनाने के लिए ऐसा होता हो. तो श्रद्धा ने कहा, “कितना बनाओगे माहौल. ऑडियंस के हाथ में पावर है.” राजकुमार ने कहा, “अगर फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी, चाहे आप कितना भी कर लो.”
‘स्त्री 2’ में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी खास रोल में नजर आए हैं. बॉलीवुड के तीन स्टार्स ने इस फिल्म में कैमियो भी किया है. वो तीन सितारे अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया हैं. ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है. पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था. वहीं दमदार ओपनिंग को देखकर लग रहा है कि ‘स्त्री 2’ भी ब्लॉकबस्टर की राह पर चल रही है.
‘स्त्री’ ने कितनी कमाई की थी?
‘स्त्री’ को सिर्फ 30 करोड़ के बजट बनाया गया था. सिर्फ इंडिया में इस फिल्म ने 129.83 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 182 करोड़ (ग्रॉस) पहुंच गया था. उस पार्ट को भी अमर कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था. स्टारकास्ट में भी यही लोग शामिल थे, जो इस बार दिखे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *