ना पटाखे, न कार्ड, जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह करेंगे ईको फ्रेंडली शादी, सामने आईं ये डिटेल्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। इसी महीने जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह शादी करने जा रहे हैं।
ये कपल 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं और फैंस को अब रकुल को दुल्हन के जोड़े में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।
थाईलैंड में दोस्तों और परिवार के साथ अपनी बैचलर ट्रिप के बाद, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं। जैकी भगनानी का घर रोशनी से सजा दिया गया है।
प्रोड्यूसर-एक्टर के घर की सजावट का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसी बीच जैकी और रकुल ने एक पहल की है जो हमारे पर्यावरण के लिहाज से बहुत ही अहम है। रकुल और जैकी ईको फ्रेंडली शादी करने जा रहे हैं।
रकुल-जैकी की शादी में नहीं होगी आतिशबाजी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के करीबी सूत्र ने बताया है कि रकुल और जैकी ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो। कपल ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प चुना है।
शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे। इसके अलावा दोनों परिवारों ने किसी को भी कोई इनविटेशन कार्ड नहीं दिया है। सभी मेहमानों को ई-इनवाइट भेजे गए हैं। जैकी और रकुल ने कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाने वाले लोगों को अपने साथ लाने का फैसला किया है। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक कपल शादी समारोह के बाद या उसके कुछ समय बाद पेड़ लगाएंगे।