मुंबई कोस्टल रोड टनल में लीक, एक्शन मोड में आए सीएम शिंदे

मुंबई में कोस्टल रोड पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई है. मुंबईकरो का सफर सुपरफास्ट करने वाला कोस्टल रोड लीकेज को लेकर विवादों में है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी और पुलिस के साथ मुंबई कोस्टल रोड का जायजा लिया. इसके बाद सीएम ने कहा जाॅईन्ट के पॅाईन्ट पर जो लीकेज है वह जल्द से जल्द भरे जाएंगे. सीएम शिंदे ने बताया 10 जून को कोस्टल रोड की दूसरी लेन भी चालू कर दी जाएगी
कोस्टल रोड की पहली लेन खुलने के दो महीने बाद ही पानी का रिसाव देखा गया. प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास यह लीकेज है. लगातार पानी के रिसाव से दीवारों पर लगा पेंट भी उखड़ गया है. इसी मामले को लेकर आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा अगर एमवीए सरकार में होती तो दिसंबर 2023 तक मुंबई कोस्टल रोड पूरी तरह से बन गया होता और अब तक नागरिकों के लिए खोल दिया गया होता.

The Mumbai Coastal Road would have been fully completed and opened to citizens by December 2023 had the MVA been in government.
However, after the corrupt regime toppled our regime, they slowed down the work and worked on cost escalation.
Inaugurations were planned multiple
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) May 28, 2024

आदित्य ठाकरे ने कसा तंज
आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार जाने के बाद इस काम को धीमा कर दिया गया. चुनावी फायदा लेने के लिए जल्दबाजी में सिर्फ एक लेन के लिए ही इसका उद्घाटन करा दिया गया. आगे उन्होंने लिखा हमें बार बार टाइमलाइन दी गई कि मार्च, फिर अप्रैल, फिर मई तक पूरी सड़क खोल दी जाएगी. अब यह लगभग जून आ गया है. सवाल पूछते हुए आदित्य ने लिखा कि इस पर सरकार कब अपडेट देगी? आगे उन्होंने ये भी कहा कि जब हम सरकार में आएंगे तो इस मामले में देरी होने की जांच कराएंगे. हालांकि कहा जा रहा है 10 जून को कोस्टल रोड की दुसरी लेन भी शुरू हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे इस मामले को लेकर सख्त हैं. सीएम शिंदे खुद मुंबई के कई इलाको में जाकर नाले की सफाई की जायजा कर रहै हैं. मुंबई की जनता को पानी भरने की वजह से ट्रेन पड़ रहा है. मुंबईकरो का सफर आसन हो इसलिए सीएम ने सभी विभाग की इमरजेंसी बैठक बुलाई और सभी को आदेश दिए गए हैं.
मुंबई महानगरपालिका पर नजर
महाराष्ट्र में मुंबई महानगरपालिका के चुनाव होने बाकी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सभी जगह पर एनडीए का जिस तरीके से प्रभाव रहा है, उससे एनडीए को MVA के सामने बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. बता दें, मुंबई जैसे शहरो मे लोगो की वोटिंग परसेंटेज कम दिखाई दे रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *