UP News : योगी सरकार ने कर दी मौज, इन लोगों को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जल्द ही प्रदेश के युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (MYUVA) योजना शुरू करेंगे.

मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग के अधिकारियों को इस पहल के लिए तुरंत एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने और इसे जल्द से जल्द सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है.

₹5 लाख तक मिलेगा इंटरेस्ट फ्री लोन-

MYUVA योजना के तहत योगी सरकार का लक्ष्य हर साल 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन देकर 1 लाख युवा उद्यमियों को तैयार करना है. सरकार ने इस पहल के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में 1 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि योजना प्रदेश में शिक्षित और कुशल युवाओं को सशक्त, स्व-रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाने और नए एमएसएमई (MSMEs) की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. उद्यमिता को बढ़ावा देकर, यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करेगी.

इनको मिलेगा MYUVA का फायदा-

योजना के तहत उद्योग और सर्विस सेक्टर की परियोजनाओं के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. इसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में सालाना 1 लाख यूनिटों को वित्त पोषित कर 10 लाख यूनिटों को सीधे लाभ पहुंचाना है. शैक्षणिक संस्थानों से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री वाले युवा भी इस योजना के तहत फायदा के हकदार होंगे.

पहले लोन के सफल पुनर्भुगतान पर, यूनिटें दूसरे चरण के फंडिंग के लिए पात्र होंगी. इसके बाद लोन दोगुना या 7.50 लाख रुपये तक दिया जा सकता है. इसके अलावा, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की भी व्यवस्था की गई है. योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *